स्टीव वॉ द्वारा गेंदबाजी का डॉन ब्रैडमैन बताए जाने पर रविचंद्रन अश्विन की प्रतिक्रिया

भारत अपने घर में अगली चुनौती की तैयारी कर रहा है। टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैच खेलने हैं। कंगारू टीम के पूर्व महान खिलाड़ी स्टीव वॉ ने नंबर एक स्पिन गेंदबाज को इस श्रेणी का डॉन ब्रैडमैन कहा था, इस पर भारतीय स्पिनर ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए अश्विन ने कहा “मीडिया आकर्षण के लिए यह एक अच्छी हेडलाइन है। व्यक्तिगत तौर पर मेरे लिए जो भारत के लिए एक टेस्ट खेलना चाहता था, यह बहुत मायने रखती है, वो भी स्टीव वॉ द्वारा कहा जाना, जिसने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट को अपने नेतृत्व में बदलकर रख दिया।“ रविचन्द्रन अश्विन को लेकर स्टीव वॉ का दिया गया बयान यहां पढ़ें इसी क्रम में आगे अश्विन ने कहा “हालांकि मेरे लिए यह गर्वित करने वाला क्षण है। मेरे पाती-पिता के लिए यह अच्छा पल है खासकर मेरे डैड के लिए, क्योंकि वे अखबारों में ऐसे बयान पढ़ रहे हैं। यह उनके लिए बहुत बड़ी बात है और मुझे यह खुशी उनकी आँखों में नजर आती है।“ बता दें कि मोनैको में लौरियस स्पोर्ट्स पुरस्कारों के अवसर पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ ने रविचंद्रन अश्विन को गेंदबाजी का डॉन ब्रैडमैन करार दिया था और उनकी जमकर तारीक की थी। उन्होंने कहा था कि अश्विन का गेंदबाजी रिकॉर्ड ब्रैडमैन के बल्लेबाजी रिकॉर्ड जैसा है। इसके अलावा वॉ ने अश्विन की बल्लेबाजी की भी प्रशंसा की थी। अश्विन की गेंदबाजी से वॉ को भारत दौरे पर आई कंगारू टीम के लिए चिंतित देखा गया। उल्लेखनीय है कि अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ हुए अपने 45 वें टेस्ट मैच में 250 विकेट का आंकड़ा पार कर लिया, जो एक विश्व कीर्तिमान है। उनके आंकड़े रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं और खेलने के साथ-साथ ये बढ़ते जा रहे हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 23 फरवरी से पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट संघ मैदान पर शुरू होगा।