ICC Champions Trophy 2017 : चोट से उबरकर एक्शन में लौटे रविचंद्रन अश्विन

भारतीय टीम के प्रमुख ऑफ़स्पिनर रविचंद्रन अश्विन 1 जून से इंग्लैंड में शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले एक्शन में लौट आए हैं। उन्होंने नेट पर अभ्यास किया। ऑफ़स्पिनर ने चेन्नई में एसआरएमसी मैदान पर अभ्यास मैच में हिस्सा भी लिया और आईसीसी के प्रमुख टूर्नामेंट से पहले वह अच्छी लय में नजर आए। बता दें कि अश्विन ने स्पोर्ट्स हर्निया के कारण 2017 आईपीएल में नहीं खेला। उन्हें यह चोट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्च में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान लगी थी। भारत के घरेलू सीजन के स्टार खिलाड़ियों में से एक अश्विन ने आईपीएल में राइजिंग पुणे सुपरजायंट की तरफ से नहीं खेलने का फैसला किया ताकि वो चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फिट हो सके। पिछले वर्ष अश्विन का आईपीएल में प्रदर्शन फीका रहा था। उन्होंने 14 मैचों में सिर्फ 10 विकेट चटकाए थे जबकि उनकी टीम अंक तालिका में सातवें स्थान पर रही थी। इस वर्ष अश्विन ने फ्रैंचाइज़ी की तरफ से एक भी मैच में शिरकत नहीं की। राइजिंग पुणे सुपरजायंट ने मौजूदा आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया और पहले क्वालीफ़ायर में मुंबई इंडियन्स को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। यह भी पढ़ें : चैम्पियंस ट्रॉफी 2017: आईसीसी ने की इनामी राशि की घोषणा, विजेता को मिलेंगे 14 करोड़ रूपये अश्विन को चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के लिए विराट कोहली के नेतृत्व वाली 15 सदस्यीय भारतीय टीम में चुना गया है। टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक यह अभ्यास मैच तमिलनाडु प्रीमियर लीग की टीम डिंडीगुल ड्रैगन्स के चयन के लिए आयोजित किया गया था। इस दौरान 300 खिलाड़ियों में से 22 खिलाड़ियों की छटनी की जाएगी। अश्विन ने मैदान पर लंबा स्पेल डाला और युवाओं को महत्वपूर्ण टिप्स भी दी। बता दें कि अश्विन ने भारत की तरफ से धर्मशाला में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी मैच खेला था, जिसमें उन्होंने चार विकेट चटकाए थे। अश्विन भारतीय टीम के साथ 24 मई को इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे। वो आईसीसी टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले अभ्यास मैचों में हिस्सा लेंगे। भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरुआत 4 जून को पाकिस्तान के खिलाफ करना है।

Edited by Staff Editor