डेविड वॉर्नर का विकेट मेरे लिए खास रहेगा: रविचंद्रन अश्विन

भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट पूरे किए। उन्होंने सबसे कम मैच में 300 विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड बनाया, इससे पहले ये रिकॉर्ड डेनिस लिली के नाम था। अब अश्विन ने इन 300 विकेटों में से अपने सबसे खास टेस्ट विकेटों के बारे में भी बताया है। भारतीय टीम के फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने बीसीसीआई डॉट टीवी पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें अश्विन ने अपने इस पूरे सफर के बारे में बात की। वहीं उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के विकेट को अपना सबसे पसंदीदा विकेट बताया। उन्होंने ये विकेट इसी साल बेंगलुरु टेस्ट में लिया था। अश्विन ने कहा कि मेरे बहुत सारे स्पेशल विकेट हैं, लेकिन मैं सिर्फ एक का नाम लूंगा। शायद डैरेन ब्रावो के रुप में मेरा पहला टेस्ट विकेट हमेशा मेरे लिए खास विकेट रहेगा। मैंने डेविड वॉर्नर को भी कई बार आउट किया है, लेकिन इन 300 विकेटों में से जब मैंने वॉर्नर को बेंगलुरु टेस्ट के दूसरे दिन आउट किया था तो वो काफी खास विकेट था। इसके ्अलावा 2015 में एबी डीविलियर्स का विकेट भी कभी नहीं भूलने वाला विकेट है। अश्विन ने आगे कहा कि 4 शीर्ष बल्लेबाजों में से एक केन विलियमसन का विकेट भी खास विकेट रहा, उनको आउट करना कतई आसान नहीं है। इसके अलावा मुंबई में जो रुट का विकेट और मोहाली में एलिस्टेयर कुक का विकेट मेरे खास टेस्ट विकेटों में से एक है। गौरतलब है श्रीलंका के खिलाफ नागपुर टेस्ट में अश्विन ने मैच में कुल मिलाकर 8 विकेट लिए और टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट लेने का कारनामा भी किया। उन्होंने महज 54 पारियों में 300 विकेट का आंकड़ा छुआ और वो सबसे तेज 300 विकेट वाले गेंदबाज बन गए हैं। अश्विन के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत भारत ने श्रीलंका को पारी और 239 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अश्विन ने कहा कि वो आगे भी इसी तरह का प्रदर्शन दोहराने की कोशिश करेंगे।