Create

रविचन्द्रन अश्विन ने अपने अब तक के बेशकीमती विकेट के बारे में बताया

बहुत असाधारण प्रदर्शन की बदौलत रविचंद्रन अश्विन को आईसीसी वर्ष 2016 के लिए क्रिकेटर ऑफ द ईयर देने की घोषणा हुई है, बता दें कि इसमें सर गैरी सोबर्स ट्रॉफी दी जाती है। इसके अलावा इस भारतीय स्पिनर को टेस्ट क्रिकेट के लिए भी इस वर्ष का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया है। 30 वर्षीय भारतीय गेंदबाज ने 44 टेस्टों में 24.96 के शानदार औसत से 248 विकेट झटके हैं, इसके अलावा वे नीचले क्रम के अच्छे बल्लेबाज भी हैं। इस दौरान उन्होंने 34.92 के औसत से 1816 टेस्ट रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक शामिल है। इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले हुई चार टेस्ट सीरीजों में अश्विन को मैन ऑफ द सीरीज का खिताब दिया मिला। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ समाप्त हुई टेस्ट सीरीज में अश्विन इस अवॉर्ड से चूक गए थे लेकिन यहां भी उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा, इसमें इस ऑलराउंडर ने 28 विकेट लेने के अलावा 306 रन भी बनाए। आराम के हकदार तमिलनाडू के अश्विन ने फैंस के साथ ट्विटर पर कुछ दिलचस्प सवाल-जवाब का सेशन किया। इसमें उनके टेस्ट करियर के सबसे कीमती विकेट का जिक्र भी शामिल रहा। इस दौरान रविचंद्रन अश्विन ने 2015 के नागपुर टेस्ट का जिक्र करते हुए कहा कि उनके लिए एबी डिविलियर्स को आउट करना सबसे खास रहा। बता दें इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत से मिले 310 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 185 रनों पर आउट हो गई थी। आईसीसी पुरस्कारों की घोषणा के बाद अश्विन ने एक ट्वीट करके फैंस को वार्तालाप के लिए कहा, और फिर सवाल-जवाब हुए। अश्विन ने फैंस को ट्विटर पर कैसे जवाब दिए, उससे आपको रूबरू करवाते हैं।

एक फैन ने उनसे यादगार टेस्ट विकेट के बारे में पूछा तब अश्विन ने, नागपूर टेस्ट में एबी डिविलियर्स को आउट करने वाले विकेट को खास बताते हुए यह ट्वीट किया।

इसके बाद कुछ प्रशंसकों ने उन्हें विदेशों में प्रदर्शन, ड्रेसिंग रूम और 2014-15 के ऑस्ट्रेलिया दौरे से मिली मदद के बारे में बातें की जिसका अश्विन ने बड़े ही धैर्य और विनम्रता से जवाब दिया।

Edited by Staff Editor
Be the first one to comment