बहुत असाधारण प्रदर्शन की बदौलत रविचंद्रन अश्विन को आईसीसी वर्ष 2016 के लिए क्रिकेटर ऑफ द ईयर देने की घोषणा हुई है, बता दें कि इसमें सर गैरी सोबर्स ट्रॉफी दी जाती है। इसके अलावा इस भारतीय स्पिनर को टेस्ट क्रिकेट के लिए भी इस वर्ष का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया है। 30 वर्षीय भारतीय गेंदबाज ने 44 टेस्टों में 24.96 के शानदार औसत से 248 विकेट झटके हैं, इसके अलावा वे नीचले क्रम के अच्छे बल्लेबाज भी हैं। इस दौरान उन्होंने 34.92 के औसत से 1816 टेस्ट रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक शामिल है। इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले हुई चार टेस्ट सीरीजों में अश्विन को मैन ऑफ द सीरीज का खिताब दिया मिला। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ समाप्त हुई टेस्ट सीरीज में अश्विन इस अवॉर्ड से चूक गए थे लेकिन यहां भी उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा, इसमें इस ऑलराउंडर ने 28 विकेट लेने के अलावा 306 रन भी बनाए। आराम के हकदार तमिलनाडू के अश्विन ने फैंस के साथ ट्विटर पर कुछ दिलचस्प सवाल-जवाब का सेशन किया। इसमें उनके टेस्ट करियर के सबसे कीमती विकेट का जिक्र भी शामिल रहा। इस दौरान रविचंद्रन अश्विन ने 2015 के नागपुर टेस्ट का जिक्र करते हुए कहा कि उनके लिए एबी डिविलियर्स को आउट करना सबसे खास रहा। बता दें इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत से मिले 310 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 185 रनों पर आउट हो गई थी। आईसीसी पुरस्कारों की घोषणा के बाद अश्विन ने एक ट्वीट करके फैंस को वार्तालाप के लिए कहा, और फिर सवाल-जवाब हुए। अश्विन ने फैंस को ट्विटर पर कैसे जवाब दिए, उससे आपको रूबरू करवाते हैं।
Alright no better day than this to have a chat with all you wonderful well wishers.Please type away #askash for the next 30 minutes.
— Ashwin Ravichandran (@ashwinravi99) December 22, 2016
एक फैन ने उनसे यादगार टेस्ट विकेट के बारे में पूछा तब अश्विन ने, नागपूर टेस्ट में एबी डिविलियर्स को आउट करने वाले विकेट को खास बताते हुए यह ट्वीट किया।
@usmanalia AbD @Nagpur.
— Ashwin Ravichandran (@ashwinravi99) December 22, 2016
इसके बाद कुछ प्रशंसकों ने उन्हें विदेशों में प्रदर्शन, ड्रेसिंग रूम और 2014-15 के ऑस्ट्रेलिया दौरे से मिली मदद के बारे में बातें की जिसका अश्विन ने बड़े ही धैर्य और विनम्रता से जवाब दिया।
@BeeRed_Bilal Sri Lanka, West Indies Australia laam by road travel ah?
— Ashwin Ravichandran (@ashwinravi99) December 22, 2016
@SRKnitin_rathod@cheteshwar1@klrahul11 .Couple of them??
— Ashwin Ravichandran (@ashwinravi99) December 22, 2016
@akshara3112 massively, turning point in my career.
— Ashwin Ravichandran (@ashwinravi99) December 22, 2016
Ok guys been wonderful interacting with all of you.Will try and do this more often.#askash
— Ashwin Ravichandran (@ashwinravi99) December 22, 2016
