भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे विराट कोहली : रविचंद्रन अश्विन

विराट कोहली को पिछले कुछ समय से वन-डे और टी20 में रन बनाने से कोई रोक नहीं पा रहा है और न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वन-डे में एक बार फिर उनकी बल्लेबाजी का दम देखने को मिला। रविचंद्रन अश्विन ने भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि वह भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। इंडिया टुडे को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में अश्विन ने कहा, 'विराट का विवरण करने के लिए कोई विश्लेषण नहीं है और भारत की रन मशीन मेरे आदर्श भी हैं।' ऑफस्पिनर ने साथ ही कहा, 'मेरे ख्याल से वह ऐसे व्यक्ति हैं जो भारतीय क्रिकेट को काफी आगे ले जाएंगे और उस ऊंचाई पर पहुंचाएंगे जो हमने पहले कभी नहीं देखी।' अश्विन ने पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के विचारों से सहमती जताते हुए कहा कि कोहली के लिए शब्द कम पड़ जाते हैं। 'विराट के लिए कोई विशेष शब्द नहीं बना है। अगर मैं उनके बारे में विस्तार से कहना चाहूं तो वह 'आदर्श' हैं। मैंने उनके साथ खेलना शुरू किया है और पाया है कि वो काफी उत्सुक बच्चों जैसे हैं जो काफी आक्रमक भी हैं और क्रिकेट खेलते समय अपने दिल में काफी भावनाएं रखते हैं।' तमिलनाडु के स्पिनर ने कहा कि कोहली अगली पीढ़ी के आदर्श हैं और मैदान पर उनकी आक्रामकता को घमंड नहीं समझना चाहिए। उन्होंने कहा, 'वह काफी फिट और अच्छे कप्तान हैं। अगर आप कुछ करेंगे तो ही अपने खिलाड़ियों से अच्छा प्रदर्शन करने की मांग करेंगे। वह हमेशा उदाहरण बनकर टीम का नेतृत्व करने की कोशिश करते हैं।' अश्विन के मुताबिक कोहली वर्तमान के अच्छे फिनिशर्स में से एक हैं और विश्व के संभवतः सर्वश्रेष्ठ हैं। ऑफस्पिनर के मुताबिक कोहली ने दो और तीन रन लेने में महारत हासिल की है और बड़े लक्ष्य का पीछा करते समय उन्हें सबसे ज्यादा इसका लाभ मिलता है। अश्विन ने कहा, 'एक समय था जब माइकल बेवन लक्ष्य का पीछा करने में बेमिसाल थे, लेकिन समय बदल रहा है। यह अलग युग है और लोग अलग-अलग स्कोर बनाते हैं। आपको नहीं पता होता कि किस लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल कर लेंगे। एक दिन ऐसा भी हो सकता है कि हम 400 रन का आंकड़ा आमतौर पर पार करने लगे। विराट का ट्रेनिंग में प्रदर्शन और हर छोटी चीज की विस्तार से तैयारी करने पर ध्यान उन्हें खास बनाता है।' जिस तरह अश्विन ने कोहली की तारीफ की है, अब यह देखने लायक होगा कि भविष्य में कोहली इसी तरह का प्रदर्शन बरकरार रखते हैं या नहीं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications