Create

कर्नाटक के खिलाफ रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में नहीं खेलेंगे रविचंद्रन अश्विन और विजय

तमिलनाडु क्रिकेट टीम को तगड़ा झटका लगा है क्योंकि कर्नाटक के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में उसे स्टार भारतीय खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन और मुरली विजय की सेवाएं नहीं मिलेंगी। तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन सचिव के एस विश्वनाथन ने स्पोर्ट्सस्टार लाइव से बातचीत करते हुए अश्विन व मुरली के नहीं खेलने की पुष्टि की। विश्वनाथन ने कहा, 'अश्विन ने आज मुझे जानकारी दी है कि वह स्पोर्ट्स हर्निया से ग्रसित हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि वह मैच के लिए उपलब्ध नहीं रह पाएंगे।' विश्वनाथन ने साथ ही कहा कि मुरली विजय भी इस महत्वपूर्ण मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। विजय को इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट में फील्डिंग करते समय कंधे में चोट लगी थी। विश्वनाथन ने कहा, 'स्कैन के नतीजे आने के बाद हमें पता चला है कि विजय मैच के लिए अनुपलब्ध रहेंगे।' अश्विन और विजय दोनों ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में भारत की 4-0 की जीत में अहम भूमिका अदा की। भारत ने चेन्नई में खेले आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड को एक पारी और 75 रन से हराया। इस टेस्ट में हालांकि अश्विन का प्रदर्शन प्रभावी नहीं रहा। वह पूरे मैच में सिर्फ एक विकेट ले सके। दूसरी तरफ विजय चोट के कारण ओपनिंग करने नहीं उतरे और निचलेक्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 29 रन बनाए। रविंद्र जडेजा ने आखिरी सत्र में गजब का प्रदर्शन करके भारत को मैच जिताया। इस बीच रॉबिन उथप्पा को टीम से बाहर करने वाली कर्नाटक ने तिहरा शतक ज़माने वाले करुण नायर और केएल राहुल को 16 सदस्यीय टीम में शामिल किया है। मनीष पांडे भी इस टीम का हिस्सा होंगे। कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल मुकाबला 23 दिसंबर से विशाखापट्टनम में शुरू होगा। अन्य कार्यक्रम के मुताबिक हैदराबाद की टीम रायपुर में गत चैंपियन मुंबई का सामना करेगी। गुजरात को जयपुर में ओडिशा की चुनौती मिलेगी जबकि हरियाणा की टीम वडोदरा में झारखंड से भिड़ेगी।

Edited by Staff Editor
Be the first one to comment