इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार ऑफ़ स्पिनर और दुनिया के नंबर एक ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन अपने अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट करियर में सबसे तेज़ 250 विकेट पूरे करने से केवल 2 ही विकेट पीछे हैं। वह दो विकेट चटकाने के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज़ 250 विकेट पूरे करने वाले पहले गेंदबाज़ बन जाएंगे। आपको बता दें कि आर अश्विन ने अपने टेस्ट करियर में अभी तक 44 मैच खेले हैं, जहां उन्होंने 248 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने एक पारी में 24 बार पांच विकेट और एक मैच में 10 विकेट 7 बार चटकाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी विश्लेषण 59/7 रहा है। इसके अलावा उनकी गेंदबाजी का औसत लगभग 25 के करीब है। गेंदबाज़ी के अलावा उन्होंने बल्लेबाजी में भी काफी सुर्खियां बटोरी हैं। जहां उन्होंने 44 टेस्ट मैचों की 62 पारियों में 1816 रन बनाए हैं। जिसमे 4 शानदार शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उनका उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर 124 रन रहा है। बल्लेबाजी में उनका रन औसत लगभग 35 तथा स्ट्राइक रेट लगभग 55 से थोड़ा ज्यादा का है। गौरतलब है कि रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज़ 200 विकेट पूरे करने वाले दूसरे गेंदबाज़ बने थे। जहां उन्होंने पिछले साल कानपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में यह कारनामा अपने नाम किया था। इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन भारत की तरफ से लगातार 7 बार मैन ऑफ़ द मैच का सम्मान पाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी हैं। इनके पीछे यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर और वीरेंदर सहवाग के नाम है, जिन्होंने 5-5 बार ऐसा किया है। अगर आर अश्विन गुरूवार से हैदराबाद में बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट मैच में यह कारनामा हासिल करते हैं तो इसमें कोई दो राय नहीं कि वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज़ 250 विकेट पूरे करने वाले विश्व के पहले गेंदबाज़ बन जाएगे। आपको बता दें कि बांग्लादेश इस वक़्त आईसीसी विश्व टेस्ट रैंकिंग में नौंवें पायदान पर है, वहीँ भारतीय टीम इस कतार में सबसे ऊपरी क्रम पर बनी हुई है। भारत और बांग्लादेश के बीच एक मात्र टेस्ट मैच 9 फरवरी से हैदराबाद में खेला जाएगा।