रविचंद्रन अश्विन वर्ष 2018 तक 200 करोड़ रूपये ब्रांड वैल्यू वाले खिलाड़ी बन सकते हैं

भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में प्रदर्शन अच्छा रहा है। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने वर्ष 2016 में सबसे अधिक विकेट झटके। उम्दा प्रदर्शन के कारण उन्हें पिछले वर्ष आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड में दी जाने वाली सर गैरी सोबर्स ट्रॉफी के लिए चुना गया। इसके अलावा उन्हें वर्ष 2016 में श्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर का अवार्ड भी दिया गया। अश्विन भारतीय टीम में एक लोकप्रिय चेहरे के रूप में जगह बना चुके हैं, इसके साथ ही उनका ब्रांड महत्व भी बढ़ा है। तमिलनाडु से आने वाले इस ऑलराउंडर ने हाल ही में (ITW Blitz) आईटीडब्ल्यू ब्लिट्ज़ के साथ एक ब्रांड डील पर हस्ताक्षर किए हैं। बता दें की आईटीडब्ल्यू ब्लिट्ज़ स्पोर्ट्स प्रतिभा प्रबंधन, मीडिया और एंटरटेनमेंट कंपनी है। यह पहला मौका नहीं है जब किसी क्रिकेटर ने इस कंपनी के साथ कोई डील साइन की हो, सर विवियन रिचर्ड्स जैसे महान खिलाड़ियों को भी यह साइन कर चुकी है। कंपनी के सह-संस्थापक और निदेशक भैरव शांथ ने हाल ही में एक प्रेस मीट में कहा “आईसीसी की वर्तमान सूची में अश्विन श्रेष्ठ ऑलराउंडर है। उनकी छवि साफ और निर्विवाद रही है, उनमें क्लास और मास अपील का सुंदर मिश्रण है जो सभी ब्राण्ड्स के लिए अच्छा कार्य करेगा।“ अन्य लोगों की भांति शंथ का भी यह मानना है कि अपार क्षमता और संख्या के हिसाब से आने वाले दो सालों में अश्विन की ब्रांड वैल्यू 200 करोड़ से अधिक हो सकती है। उन्होंने यह कहा कि 2017 के अंत तक यह ऑफस्पिनर भारत में सबसे अधिक समर्थन प्राप्त करेंगे। आईटीडब्ल्यू ब्लिट्ज़ अश्विन के साथ 15 अतिरिक्त ब्रांड का करार भी कराने का विचार कर रहा है। दक्षिण भारत से आने वाले एड मैनेजर ने कहा कि भारत में महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली सर्वाधिक ब्रांड वैल्यू वाले खिलाड़ी हैं, कोहली ने इस मामले में धोनी को पीछे छोड़ दिया है। वर्ष 2017 स्पोर्ट्स से जुड़े लोगों के लिए ब्रांड के मामले में महत्वपूर्ण होगा।

Edited by Staff Editor