रविचंद्रन अश्विन की जगह दूसरे टेस्ट में जयंत यादव को मिल सकता है मौका

भारतीय टीम का लक्ष्य कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने पर होगा, लेकिन टीम प्रबंधन के लिए सबसे बड़ा चिंता का विषय है प्रमुख खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन का चोटिल होना। कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट में दाएं हाथ में दर्द से परेशान रहने के बावजूद गेंदबाजी करने वाले अश्विन की जगह दूसरे टेस्ट में जयंत यादव को मौका दिया जा सकता है। 30 वर्षीय तमिलनाडु के खिलाड़ी के दाएं हाथ की दूसरी उंगली (मिडिल फिंगर) में सूजन है। वह दर्द से बहुत परेशान हैं। उन्होंने कानपुर में पहले टेस्ट से कुछ सप्ताह पहले खुलासा किया था कि सुरक्षा के इरादे से वह ज्यादा अभ्यास नहीं कर रहे हैं। भारत के ऐतिहासिक 500वें टेस्ट के तीसरे दिन के खेल के बाद भी अश्विन ने स्वीकारा था, 'विशेषकर इस मैच में मेरी उंगली में सूजन थी और पिछले 25 दिनों में मैंने ज्यादा गेंदबाजी नहीं की। अभी तक जो उंगली में हुआ, उससे मैं ज्यादा खुश नहीं हूं। मैं बस उम्मीद करता हूं कि सीरीज में और बेहतर प्रदर्शन करूं।' हालांकि अश्विन कानपुर टेस्ट में 10 विकेट लेने में कामयाब रहे, जिसमें से 6 विकेट दूसरी पारी में लिए थे। इसके अलावा मेजबान टीम ने चोटिल केएल राहुल की जगह अनुभवी गौतम गंभीर को शामिल किया है जबकि यादव को तेज गेंदबाज इशांत शर्मा की जगह शामिल किया गया है। इशांत अभी चिकनगुनिया से पूरी तरह ठीक नहीं हुए है। भले ही कोच अनिल कुंबले दावा कर चुके हो कि दूसरे टेस्ट के लिए सभी 15 सदस्य चयन के लिए उपलब्ध हैं, लेकिन अश्विन की फिटनेस को लेकर संदेह बना हुआ है। इस बीच यादव भी अच्छे खिलाड़ी के रूप में उभरे हैं जो गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों करना जानते हैं। हाल ही ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारत 'ए' की तरफ से खेलते हुए 26 वर्षीय हरियाणा के ऑफस्पिनर ने चार दिवसीय मैच में 7 विकेट और 85 रन बनाए थे। 42 प्रथम श्रेणी मैचों में उन्होंने 29।70 की औसत से 117 विकेट चटकाए और 1548 रन बनाए जिसमें दो शतक शामिल हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट कोलकाता में शुक्रवार से शुरू होगा। मेजबान टीम ने पहला टेस्ट 197 रन से जीता था और अब ईडन फतह करके वह सीरीज अपने नाम करना चाहेगी।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications