इस साल अगस्त में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाने वाली इंडिया ए टीम में तमिलनाडू के बल्लेबाज़ अभिनव मुकुंद की जगह कर्नाटक के सलामी बल्लेबाज़ रविकुमार समर्थ को शामिल किया गया है। इस महीने भारतीय क्रिकेट टीम के श्रीलंकाई दौरे के लिए अभिनव मुकुंद को बड़ी टीम में शामिल किया गया है, जबकि 24 वर्षीय रविकुमार समर्थ को इंडिया ए में चयनित किया गया है। बीसीसीआई के हवाले से एक सूत्र ने बताया, "अभिनव मुकुंद की जगह रविकुमार समर्थ को टीम में चुना गया है। अभिनव भारत की बड़ी टीम के साथ श्रीलंका का दौरा करेंगे और रविकुमार इंडिया ए के साथ दक्षिण अफ्रीका जाएंगे।" भारतीय क्रिकेट टीम को इस माह के अंत में श्रीलंका का दौरा करना है, जहां विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के अलावा सीमित ओवरों की सीरीज भी खेलेगी, वहीँ करुण नायर के नेतृत्व वाली इंडिया ए अगस्त में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर चार दिनी दो मैच खेलेगी। 24 वर्षीय बल्लेबाज़, रविकुमार समर्थ ने 2016-17 घरेलू सत्र में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने इस सीजन में कर्नाटक की तरफ से खेलते हुए रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाए थे। इस दौरान ओपनर रविकुमार ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी का परिचय देते हुए 702 रन बनाए, जिसकी बदौलत उनको दक्षिण अफ्रीका के दौरे के लिए टीम में शामिल किया गया है। इंडिया ए के कप्तान करुण नायर को श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम में जगह नहीं मिल पाई, जिसके बाद वह खासे मायूस नज़र आए, वहीँ उन्होंने अपने खेल में सुधार लाने की बात भी बोली थी। उन्होंने कहा था, "अगर मेरे पिछले प्रदर्शन पर नज़र डाली जाए, तो वह काफी शानदार रहा। पिछले कुछ समय में मेरे प्रदर्शन में गिरावट आई है। मैं अपने खेल पर ध्यान केन्द्रित करना चाहता हूँ और अपनी बल्लेबाजी को और भी बेहतर बनाना चाहता हूं।" उन्होंने कहा, "श्रीलंकाई दौरे के लिए चयन नहीं हो पाना काफी निराश करने वाली बात है, लेकिन मैं इस मसले को लेकर ज़्यादा सोच-विचार नहीं करना चाहता। मैं अपने ध्यान को दक्षिण अफ़्रीकी दौरे के लिए केन्द्रित कर रहा हूं। मैं अपने पिछले वक़्त को भूलकर वहां अच्छा क्रिकेट खेलना चाहता हूं।"