शेरों के साथ ली गई फोटो की वजह से विवाद में फंसे रविंद्र जडेजा

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जड़ेजा हाल ही में अपनी पत्नी रीवा सोलंकी के साथ गुजरात के गिर नेशनल पार्क में गए। रविंद्र जडेजा पर गिर नेशनल पार्क और सैंचुरी में जाकर फॉरेस्ट रूल्स तोड़ने का आरोप है। रविंद्र जडेजा के फेसबुक पर फोटो शेयर करने के बाद गुजरात वन विभाग ने एक जांच कमेटी का गठन किया है। फोटो में जडेजा शेरों के सामने नजर आए। रिपोर्ट के मुताबिक वो गाड़ी से उतरे और फोटो खिंचवाई, जोकि नियमों का उल्लंघन है।

Family photo ?? having good time in sasan(gir) ??????✌?️✌?#rajputboy #wearelions

A photo posted by Ravindrasinh Jadeja (@jadduboy) on

जूनागढ़ वाइल्डलाइफ सर्कल के मुख्य कंज़रवेटर अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने इस घटना के बारे में बोलते हुए कहा, "ये एक संरक्षित जंगल है। यहां टूरिस्ट्स को अपनी गाड़ी से उतरने की अनुमति नहीं दी जाती। तस्वीरों से साफ जाहिर होता है कि जडेजा ने गाड़ी से उतरकर फोटो खिंचवाई। हमने सुपरीटेंडेंट को जांच और उसकी रिपोर्ट फाइल करने के आदेश दे दिए हैं। ये सारी घटना सुपरीटेंडेंट राम रतन नाला की गैरमौजूदगी में हुई जोकि गुजरात सरकार की शाला प्रवेशोत्व में गए हुए थे। पोस्ट की गई तस्वीरों में एक में जडेजा दो फॉरेस्ट गार्ड के साथ नजर आ रहे हैं। इसकी वजह से गुजरात वाइल्ड लाइफ डिपार्टमेंट के अधिकारी काफी नाखुश नजर आए। नाला ने कहा, "हमें पता चला कि जडेजा अपनी गाडी़ से उतरकर सेल्फी लेने गए। 2 रेंज फॉरेस्ट ऑफिशर इस घटना के समय वहां मौजूद थे। हम इस मामले की जांच कर रहे हैं, अभी कहना जल्दबाजी होगी कि उन पर क्या आरोप लगेंगे। लेकिन सैंचुरी में अपनी गाड़ी से उतरना अपराध है"। रविंद्र जड़ेजा पिछली 3 महीनों में 2 बार विवादों में फस गए हैं। उनकी शादी के दौरान किसी रिश्तेदार ने रिवॉल्वर से फायरिंग कर दी थी।