प्रशंसकों का अंदाजा बदलने के लिए भारत को वेस्टइंडीज में जीतने की जरूरत : जडेजा

रवीन्द्र जडेजा का मानना है कि घरेलू जमीन पर जीत को तभी तवज्जो मिलती है जब टीम विदेश में जीतना शुरू करे और भारतीय टीम ने विंडीज के खिलाफ चार टेस्ट की सीरीज में यही लक्ष्य बनाया है। जडेजा ने कहा, 'आज के समय में सभी लोगों की चिंता इस बात पर रहती है कि आपने विदेश में कितने टेस्ट या वन-डे जीते। इसलिए हमारा ध्यान उस पर है और हम वेस्टइंडीज में जीतना चाहते हैं। जडेजा ने यह बातें वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड प्रेसीडेंट इलेवन के खिलाफ पहले दिन की समाप्ति के बाद कही। उन्होंने आगे कहा, 'हर कोई कहता है कि हम भारत में आसानी से जीत जाते हैं, इसलिए हम उस सोच को बदलना चाहते हैं। हमारी टीम युवा है और हम सभी विदेशी परिस्थितियों में जीतना चाहते हैं। इस टीम की ऊर्जा और फिटनेस गजब की है और हमारी तैयारियां भी जोरों पर हैं। हमारा ध्यान वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज जीत पर लगा है।' जडेजा ने कहा कि लंबे समय के बाद बड़े प्रारूप में खेलना अच्छा लग रहा है। उनका मानना है कि वह अपनी फिटनेस को उस स्तर तक सुधारे ताकि एक दिन में 15-20 ओवर कर सके। उन्होंने कहा, 'मानसिक तौर पर हम गर्म और उमस भरी परिस्तिथियों में खेलने की तैयारी कर रहे हैं। मगर यहां की परिस्तिथि भारत की गर्मी के समान है। इसलिए हमारा ध्यान मैच परिस्तिथि पर टिका है।' उन्होंने आगे कहा, 'हमें इकाई के रूप में गेंदबाजी करना होगा और हम ज्यादा रन नहीं देना चाहेंगे, जो हमारा प्रमुख लक्ष्य है। गेंदबाजी इकाई के रूप में हमारा मकसद लगातार तीन मेडन ओवर करके बल्लेबाज पर दबाव बनाना है।'