ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभी तक रविचन्द्रन अश्विन से बेहतर साबित हुए रविन्द्र जडेजा

रांची टेस्ट मैच भले ही ड्रॉ रहा हो लेकिन इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा पॉजिटिव रहा गेंद और बल्ले से रविन्द्र जडेजा का जादुई प्रदर्शन। हालांकि जडेजा के प्रदर्शन पर खुश होने से पहले हमें अपने मुख्य स्पिनर आर अश्विन के प्रदर्शन पर भी गौर करना होगा। जिन्होंने इस टेस्ट मैच में कप्तान कोहली के साथ-साथ क्रिकेट फैंस को भी निराश किया। टीम इंडिया के स्टार स्पिनर आऱ अश्विन रांची टेस्ट में हर मोर्चे पर रविंद्र जडेजा से पिछड़ते नजर आए। रांची टेस्ट की पहली पारी में रविन्द्र जडेजा का जादू चला था। पहली पारी में जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया को 451 रन पर समेटने में सबसे अहम भूमिका निभाई थी। जडेजा ने पहली पारी में 49.3 ओवरों में 5 विकेट झटके और 500 के पार जाती दिख रही ऑस्ट्रेलिया टीम के स्कोर पर ब्रेक लगाया था। जबकि पहली पारी में अश्विन के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने जडेजा के मुकाबले 16 ओवर कम फेंके और सिर्फ 1 विकेट हासिल किया। इतना ही नहीं पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए, कोहली ने अश्विन का साहा से भी ऊपर भेजा था ताकि वो कुछ देर विकेट पर टिककर पुजारा का अच्छा साथ निभाएं लेकिन वो उम्मीद पर खरे नहीं उतर पाए। जबकि जड्डू बल्लेबाजी के मोर्चे पर भी सुपरहिट साबित हुए। उन्होंने अहम मौके पर 55 गेंदों में 54 रन तेज तर्रार पारी खेली और भारत के स्कोर को 600 के पार पहुंचाने में अपना योगदान दिया। इसके बाद दूसरी पारी में भी वही कहानी दोहराई गई। कप्तान ने एक फिर अश्विन से ज्यादा भरोसा जडेजा पर दिखाया और दूसरी पारी में अश्विन ने जडेजा से 14 ओवर कम फेंके तो इसके पीछे वाजिब वजह भी है। दूसरी पारी में जहां जडेजा ने कंगारुओं को शुरूआती झटके देकर, मैच में टीम इंडिया की जीत की उम्मीदों को जिंदा रखा था। वहीं इस पारी में भी अश्विन को महज 1 विकेट मिला था। दूसरी पारी में जडेजा ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ सहित 4 कंगारु बल्लेबाजों का शिकार किया। जाहिर है जिस तरह से कोहली ने भी अपने मुख्य स्पिनर का साइड लाइन कर जडेजा से ज्यादा ओवर करवाए, इससे ये बात भी साफ हो गई है कि अश्विन इस टेस्ट में अपने कप्तान के भरोसे पर भी खरे नहीं उतर पाए। रविन्द्र जडेजा अबतक इस सीरीज में सबसे ज्यादा 21 विकेट चटकाकर, सीरीज के सबसे सफल गेंदबाज भी साबित हुए हैं, वहीं अश्विन के नाम अबतक 3 टेस्ट मैचों में 17 विकेट दर्ज हैं। इसके अलावा रांची टेस्ट के बाद जडेजा ने आईसीसी रैंकिंग में भी अश्विन को पीछे छोड़कर पहले स्थान पर कब्ज़ा कर लिया है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications