भारतीय टीम भले ही दक्षिण अफ्रीका के हाथो टेस्ट शृंखला हार गयी हो लेकिन भारतीय खिलाड़ियों के हौसले पस्त नहीं हुए है | तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम जमकर मस्ती कर रही है | भारतीय टीम के स्पिनर रविंद्र जडेजा ने इंस्टाग्राम पर अफ्रीकी शेर के साथ एक फोटो शेयर की और फोटो के कैप्शन में लिखा कि, "शेर, शेर होता है, चाहे सासन गिर हो या फिर जोहांसबर्ग। पिंजरे में शेर को बहुत लोग पत्थर मारते हैं, असली मर्द सामने खड़े होते हैं।" फोटो में शेर सो रहा है और जडेजा शेर के ऊपर हाथ रख कर फोटो खिंचा रहे है | फोटो में जडेजा 'क्षत्रिय' लिखी टोपी पहने नजर आ रहे है | रविंद्र जडेजा अब तक खेले गये दोनों टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाये हैं |
इस फोटो की सोशल मीडिया में काफी चर्चा हो रही है | भारतीय टीम तीन मैचों की टेस्ट शृंखला गंवा चुकी है | केपटाउन में खेले गये पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 72 रनों से हरा दिया था | सेंचुरियन में खेले गये दूसरे टेस्ट मैच में मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 135 रनों से हरा दिया | तीसरा टेस्ट मैच 24 जनवरी से शुरू होगा | दोनों टेस्ट गंवाने के बाद आलोचक भारतीय टीम पर सवाल उठा रहे हैं, खासतौर पर विराट कोहली की कप्तानी के ऊपर सवाल उठाये जा रहे हैं | पहले टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले भुवनेश्वर कुमार को दूसरे टेस्ट मैच में टीम में शामिल नहीं किया गया, इस वजह से काफी आलोचकों ने कोहली को निशाने पर लिया है | अजिंक्य रहाणे को बाहर बैठाने पर भी सवाल किये जा रहे हैं| भारतीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ़्रीका पहुँच कर कोई भी अभ्यास मैच नहीं खेला, इस बात को लेकर कई पूर्व क्रिकेटर भी नाराज हैं और अभ्यास मैच नहीं खेलने को ही भारतीय टीम की हार का कारण बताया है |