ICC Champions Trophy 2017: रविंद्र जडेजा ने तेज़ गेंदबाज़ बनकर भारतीय बल्लेबाजों को अभ्यास कराया

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा का नया रूप देखने को मिला, जहां ट्रेनिंग नेट्स में जडेजा तेज़ गेंदबाज़ बनकर भारतीय बल्लेबाजों को अभ्यास कराते नज़र आए। बता दें कि भारतीय टीम 4 जून को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलने उतरेगी, वहीँ पाकिस्तान क्रिकेट टीम में तीन बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ शामिल हैं, जिसको ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम प्रबंधक ने यह रणनीति तैयार की है। टीम के कप्तान विराट कोहली ने रविन्द्र जडेजा को सलाह दी कि वह मोहम्मद आमिर के अंदाज़ में गेंदबाजी करें, जिससे भारत के बल्लेबाजों को पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में फायदा मिल सके। गौरतलब है कि भारतीय टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपने दोनों ही अभ्यास मैचों में शाही अंदाज़ में जीत हासिल की थी। भारत ने पहले अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड को 45 रनों से तथा दूसरे अभ्यास मैच में बांग्लादेश को 240 रनों के विशाल अंतर से पराजित किया था। अपनी इस शानदार लय को टीम इंडिया आगे भी बनाए रखने की कोशिश करेगी। मौजूदा टूर्नामेंट से पहले भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन भी काफी शानदार रहा था, जहां उमेश यादव और भुवनेश्वर कुमार ने अपनी शानदार गेंदबाजी के आगे विपक्षी टीमों के बल्लेबाजों को जमकर नचाया था, वहीँ अब पाकिस्तान के खिलाफ आगामी मुकाबले में भी इसी लय को कायम रखने की ज़रुरत है। भारतीय टीम की बल्लेबाजी भी उच्च कोटि की है, जिसमें कप्तान विराट कोहली, शिखर धवन, रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक, युवराज सिंह आदि जैसे बल्लेबाज़ शामिल हैं, जो किसी भी विपक्षी टीम के खिलाफ बड़ी से बड़ी पारी खेलने का माद्दा रखते हैं। अब ऐसे में रविन्द्र जडेजा का तेज़ गेंदबाज़ के रूप में आकर, भारतीय बल्लेबाजों को नेट्स में अभ्यास कराना वाकई में हैरान कर देने वाली बात है। अपने दोनों ही अभ्यास मैच जीतकर टीम इंडिया काफी खुश नज़र आ रही है, जहां इस टीम के हौंसले भी बुलंद हैं। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया 4 जून को पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मैच खेलने उतरेगी।