भारतीय ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा के अनुसार गेंदबाजी कोच जहीर खाने के आने से उनका अनुभव टीम के तेज गेंदबाजों के काफी काम आएगा। उन्होंने कहा कि भारतीय उपमहाद्वीप से बाहर टीम के तेज गेंदबाजों को जहीर के अनुभव से खासी मदद मिलेगी। हिन्दुस्तान टाइम्स से बातचीत करते जडेजा ने कहा "जहीर खान के पास काफी अनुभव है। हमारे तेज गेंदबाजों को उनकी उपस्थिति का फायदा मिलेगा,खासकर ओवरसीज में, जहां उनको काफी अनुभव है।" रवि शास्त्री को टीम इंडिया का मुख्य कोच बनाए जाने सम्बन्धित सवाल के जवाब में जडेजा ने कहा कि टीम के साथ किसी भी नए अनुभव को जोड़ा जाता है, तो यह अच्छी बात है। यह हमारे लिए अच्छा है. उन्होंने आगे कहा कि आहसा करते हैं कि जो भी टीम में आता है, हम उनका अनुभव बांटेंगे और उनसे सीखने को मिलेगा। जडेजा ने यह भी कहा कि क्रिकेट एक ऐसा खेल है जहां आपको हमेशा कुछ नया सीखने को मिलता है और मैं भी उनसे सीखने और अनुभव प्राप्त करने की कोशिश करूंगा। गौरतलब है कि मंगलवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रवि शास्त्री को टीम इंडिया का मुख्य कोच घोषित किया था। इसके अलावा जहीर खान को गेंदबाजी कोच बनाया गया तथा विदेशों में होने वाले टेस्ट दौरों के लिए पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ को बल्लेबाजी सलाहकार नियुक्त किया। जब से भरत अरुण का अनुबंध समाप्त हुआ है, तब से भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच का पद खाली था। इसके बाद पिछले वर्ष अनिल कुंबले को मुख्य कोच बनाया गया। कुंबले के कोच बनने के बाद उन्होंने मुख्य कोच के साथ ही गेंदबाजी कोच की भूमिका भी निभाई। रवि शास्त्री के कार्यकाल में भारतीय टीम पहला दौरा श्रीलंका का करेगी, जहां उन्हें 3 टेस्ट और पांच एकदिवसीय के अलावा एक टी20 मैच भी खेलना है। 26 जुलाई से पहला टेस्ट मैच शुरू होगा, जिसके लिए टीम इंडिया की घोषणा पहले ही की जा चुकी है।