रविन्द्र जडेजा के सपनों का महल 'क्रिकेट बंगला' लगभग बनकर तैयार

भारतीय क्रिकेट टीम के शीर्ष गेंदबाज रविन्द्र जडेजा के सपनों का महल गुजरात के जामनगर में मूर्त रूप लेने के कगार पर है। अपने सपनों के महल का नाम उन्होंने “क्रिकेट बंगला” रखा है जो कि उनके क्रिकेट प्रेम को दर्शाता है। उन्होंने अपने बंगले के बाहर खड़े होकर तस्वीर भी खिचवाई है, जिसे उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किया है। वो जल्द ही गृह प्रवेश करने की तयारी में हैं। 'क्रिकेट बंगला' नाम से ये अनुमान लगाया जा रहा है कि उनका ये आलीशान महल क्रिकेट के थीम के तर्ज पर बनाया गया है और इसकी अंदर की साजो-सज्जा भी क्रिकेट के तर्ज पर ही होगी। अपने सपनों के महल की तस्वीर उन्होंने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर डालते हुए लिखा है कि बंगला तैयार हो रहा है, “ होम स्वीट होम, पीस, राजपूत बॉय.”

Ad

“Cricket bungalow”is getting ready ?? #homesweethome #peace #RajputBoy

A post shared by Ravindrasinh Jadeja (@royalnavghan) on

उन्होंने बताया कि उनका आशियाना जल्द ही तैयार होने वाला है। फिलहाल जडेजा वनडे और टी-20 प्रतियोगिता में नहीं खेल रहे हैं, मगर वो टेस्ट मैच में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। गौरतलब है हाल ही में राजकोट के जामनगर में ही एक टी-20 प्रतियोगिता में जडेजा ने 6 गेंदों लगातार 6 छक्के जड़े थे। इससे पता चलता है कि उनके सपनों के महल की नगरी उनके लिए शुभ साबित हुई।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications