''कोहली के कारण कीटन जेनिंग्स के किया स्पिन का सामना और जड़ दिया डेब्यू में शतक''

Ankit

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे मुंबई टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड के लिए डेब्यू कर रहे युवा बल्लेबाज कीटन जेनिंग्स ने शानदार शतक जड़ खुब सुर्खियां बटोरी। वहीं डर्बन के इस बल्लेबाज ने स्पिन और तेज गेंदबाजों के खिलाफ खेलने की अपनी क्षमता से सभी को प्रभावित किया। स्पिन के खिलाफ जेनिंग्स की शानदार बल्लेबाजी का राज खोलते हुए उनके पिता, रे जेनिंग्स जो पूर्व साउथ अफ्रीकी विकेटकीपर रहे चुके और रॉयल चैलेंजर बैंग्लोर के कोच है उन्होंने कहा कि कीटन ने टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली से स्पिन के खिलाफ काफी कुछ सीखा है जिसका फायदा उन्हें मुंबई टेस्ट में मिला। रे जेनिंग्स का कहना है कि" वो कोहली को कई सालों से देखते आ रहे हैं और वो स्पिन के खिलाफ वर्ल्ड के बेस्ट बल्लेबाज हैं, साथ ही कहा कि जब स्पिन आपको इंडिया में ही खेलनी हो तो विराट से ज्यादा आप किसी से नहीं सीख सकते " Time of India को दिए इंटरव्यू में कहा कि-"कीटन काफी बार उनके साथ IPL के दौरान इंडिया आए है, जिससे उन्हें यहां के मैदान और कंडिशन्स का अंदाजा है, साथ ही मैंने भी अपना सारा अनुभव कीटन के साथ बांटा है, हालांकि इस सीरीज से पहले मैंने उन्हें सिर्फ ये कहा था कि इस भूमिका को वो शानदार अंदाज में निभाए" "जेनिंग्स को अपने बेटे की सेंचुरी पर गर्व है और कहा कि काश वो कीटन के डेब्यू शतक के वक्त मुंबई के मैदान पर होते,रे जेनिंग्स के मुताबिक डेब्यू मैच में कीटन ने शानदार खेल दिखाया, वो भी उस देश में जहां मैने काफी समय बिताया है,हालांकि मुझे कीटन को उसकी क्रिकेट के साथ छोड़ देना चाहिए'' खैर,जेनिंग्स को दूसरी पारी में इंग्लैंड के लिए बल्लेबाजी करनी है वहीं उम्मीद होगी कि वो पहली पारी की तरह ही टीम को शानदार शुरुआत दे।