रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए आईपीएल के 11वें संस्करण की शुरूआत इतनी शानदार नहीं रही थी और उन्हें पहले मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी। अब उनका दूसरा लीग स्टेज मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर आज रात को 8 बजे होगा।
हालांकि इस मैच से पहले बैंगलोर के कोच डेनियल विटोरी ने विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा, "क्रिस गेल के खेलने की उम्मीद कम है, लेकिन अगर वो खेलते हैं तो हर कोई जानता है कि वो कितने खतरनाक बल्लेबाज हैं और आरसीबी के लिए खेलते हुए उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। हम उनकी ताकत और कमजोरी से अच्छे से वाकिफ हैं। इसी वजह से हमें उन्हें कैसे रोकना है, यह चीज अच्छे से जानते हैं।"
आपको बता दें कि क्रिस गेल को किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ हुए पहले मैच में प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी थी। हालांकि इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि यह मैच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है और इस जगह पर क्रिस गेल का रिकॉर्ड काफी शानदार है, शायद इसी वजह से उन्हें अंतिम 11 में जगह मिल जाए।
हालांकि देखना होगा कि किंग्स इलेवन पंजाब इस मैच में किस टीम के साथ मैदान पर उतरते हैं, क्योंकि उनके पास विकल्पों की कमी नहीं है। बात आरसीबी की करे, तो पिछले मैच में उनके पास सिर्फ 5 ही गेंदबाजी विकल्प थे और इस बात पर काफी गौर किया गया था कि उन्हें एक ऑलराउंडर को टीम में शामिल करना चाहिए।
इस बात पर विटोरी ने कहा, "पिछले मैच में हमने सिर्फ सुनील नारेन को अच्छी गेंदबाजी नहीं की, उसके अलावा हमारे गेंदबाजों का प्रदर्शन अच्छा था। हम 5 गेंदबाज इसलिए खिला रहे हैं, ताकि वो इस मौके का फायदा उठाए और खुद ही अपनी जिम्मेदारी को पूरे करें।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब के बीच मैच कुछ ही घंटों में शुरू होगा और देखना दिलचस्प होगा कि दोनों टीमें किस ग्यारह के साथ मैदान में उतरते हैं।
Published 13 Apr 2018, 17:30 IST