3 teams could target Agni Chopra in IPL 2025 Mega Auction: एक तरफ भारतीय घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट रणजी के रण में कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी धमाल मचा रहे हैं, तो दूसरी तरफ आईपीएल मेगा ऑक्शन की तैयारियां भी जोरों पर चल रही हैं। रणजी में खेल रहे युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की नजरें इस ऑक्शन पर टिकी हुई हैं। तो वहीं सभी फ्रेंचाइजी भी इस टूर्नामेंट में खेल रहे खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर टकटकी लगाए हुए हैं।
इसी बीच एक युवा खिलाड़ी ने अपना जबरदस्त प्रभाव छोड़ा है। बॉलीवुड डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा के बेटे अग्नि देव चोपड़ा धमाल मचा रहे हैं। इस युवा बल्लेबाज ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। अहमदाबाद में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेले गए मैच की दोनों ही पारी में अग्नि ने सेंचुरी ठोकी, जहां उन्होंने पहली पारी में 110 रन बनाए तो वहीं दूसरी पारी में नाबाद 238 रन बनाए। इससे पहले पिछले सीजन में भी अग्नि का बल्ला खूब चला था। ऐसे में उनके ऊपर भी आईपीएल मेगा ऑक्शन पर कुछ टीमों का फोकस हो सकता है। चलिए आपको बताते हैं कि वो 3 आईपीएल टीमें जो इस 25 साल के होनहार खिलाड़ी को ऑक्शन में कर टारगेट कर सकती हैं।
3. दिल्ली कैपिटल्स
इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक खिताब से खाली हाथ रही दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहले खिताब की तलाश में है। ये फ्रेंचाइजी इस बार फिर से अपनी टीम में बड़े बदलाव कर सकती है। वो अपनी टीम में नंबर-3 पर एक भरोसेमंद और प्रतिभाशाली बल्लेबाज को देख रही है, तो उनके लिए अग्नि चोपड़ा अच्छा विकल्प हो सकते हैं। ये बाएं हाथ का बल्लेबाज धैर्य के साथ-साथ अटैकिंग क्रिकेट खेलने की भी क्षमता रखता है।
2. पंजाब किंग्स
आईपीएल में सबसे खराब और फिसड्डी टीमों की बात करें तो इसमें एक नाम पंजाब किंग्स का भी है। इस फ्रेंचाइजी ने ट्रॉफी उठाने के लिए हर तरह के प्रयास कर लिए हैं लेकिन अब तक सफलता हाथ नहीं लगी है। इस बार के ऑक्शन में उनकी नजरें कुछ घरेलू स्टार खिलाड़ियों पर होंगी। ऐसे में वो अग्नि चोपड़ा को टारगेट करें तो हैरानी नहीं होगी। पंजाब के लिए पिछले सीजन अनकैप्ड खिलाड़ी शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा ने छाप छोड़ी थी। ऐसे में इस बार अग्नि भी कमाल कर सकते हैं।
1.रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
आईपीएल के इतिहास की सबसे पसंदीदा टीम आरसीबी को भी अभी तक खिताब नसीब नहीं हुआ है। आरसीबी की बात करें तो वो मेगा ऑक्शन में बड़ा दांव खेलने के लिए उतरेगी। जहां वो विदेशी स्टार खिलाड़ियों के साथ ही घरेलू क्रिकेट के स्टार्स को भी टारगेट करना चाहेगी। ऐसे में वो मिजोरम से खेलने वाले अग्नि चोपड़ा को अपनी टीम में शामिल करने का सोच सकती है।