Glenn Maxwell Brilliant Inning : बिग बैश लीग के 40वें मुकाबले में मार्कस स्टोइनिस की अगुवाई वाली मेलबर्न स्टार्स ने होबार्ट हरिकेंस को 40 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेलबर्न स्टार्स ने ग्लेन मैक्सवेल की तूफानी पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए। इसके जवाब में होबार्ट हरिकेंस की टीम 19.3 ओवर में 179 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
ग्लेन मैक्सवेल ने तूफानी पारी खेल टीम को प्लेऑफ में पहुंचाया
होबार्ट हरिकेंस के कप्तान नाथन एलिस ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी मेलबर्न स्टार्स की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही। टीम के सिर्फ 36 रन पर ही 2 विकेट गिर गए। इसके बाद ब्यू वेबस्टर और कप्तान मार्कस स्टोइनिस ने पारी को संभाला। वेबस्टर ने 31 गेंद पर 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 51 रनों की शानदार पारी खेली। जबकि मार्कस स्टोइनिस ने 19 गेंद पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 32 रन बनाए। इसके बाद निचले क्रम में ग्लेन मैक्सवेल ने काफी तूफानी पारी खेली। उन्होंने मात्र 32 गेंद पर 5 चौके और 6 छक्के की मदद से नाबाद 76 रन बनाए।
टारगेट का पीछा करने उतरी माइकल ओवेन ने 54 रन तक ही 4 विकेट गंवा दिए। माइकल ओवेन के अलावा टीम का टॉप ऑर्डर बुरी तरह फ्लॉप रहा। माइकल ओवेन ने मात्र 17 गेंद पर 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 38 रनों की धुआंधार पारी खेली। इसके बाद मिडिल ऑर्डर में निखिल चौधरी ने 16 गेंद पर 27 और मैथ्यू वेड ने 19 गेंद पर 21 रनों की पारी खेली। इसके बाद निचले क्रम में कप्तान नाथन एलिस ने मात्र 22 गेंद पर 4 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 40 रन बनाए लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। मार्क स्टीकटी ने मेलबर्न के लिए 4 विकेट लिए।
इस जीत के साथ ही मेलबर्न स्टार्स ने प्लेऑफ में भी जगह बना ली है। टीम को पहले पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा था लेकिन उसके बाद अगले पांच मैच जीतते हुए टीम अब प्लेऑफ में पहुंच गई है।