Fan Taunt Shreyanka Patil instagram video: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खूबसूरत खिलाड़ी श्रेयंका पाटिल साल 2025 के महिला प्रीमियर लीग (WPL) सीजन में नहीं खेल रही हैं।रॉयल चैलेंजर्स बेंगलरू की यह खिलाड़ी चोट की वजह से टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं है। डब्ल्यूपीएल में न खेलने के बावजूद श्रेयंका सुर्खियों में बनी हुई हैं। कुछ समय पहले स्मृति मंधाना के ब्वॉयफ्रेंड पलाश मुच्छल के साथ श्रेयंका की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।
वहीं, अब श्रेयंका अपने एक वीडियो की वजह से फिर से चर्चा में आ गई हैं। दरअसल, इस खिलाड़ी ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देख एक फैन ने श्रेयंका पाटिल पर उनके खेल को लेकर ताना कसा है। आपको दिखाते हैं फैन का कमेंट।
श्रेयंका पाटिल के वीडियो को देख फैन ने मारा ताना
बुधवार शाम, श्रेयंका पाटिल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वह महिला खिलाड़ी कनिका आहूजा के साथ एक गेम खेलती और मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं। दरअसल, इस खेल में गेंद को बॉक्स में फेंकना था, और जीतने के बाद खेलने वाले को एक गुड़िया दी जाती है।
इस खेल का जिक्र करते हुए श्रेयंका पाटिल ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "सच में यह उतना आसान नहीं था जितना दिखता था, लेकिन जब कन्नू और मैं साथ होते हैं तो हम हार नहीं मानते। नफरत करने वाले कहेंगे 'आप सिर्फ गुड़िया खरीद सकते थे', लेकिन इसमें मजा क्या है (यह मत पूछो कि हमने कितने पैसे उड़ाए)।"
श्रेयंका पाटिल को इस तरह मस्ती करते देख एक फैन को अच्छा नहीं लगा, और उसने कमेंट बॉक्स में ताना कसते हुए लिखा, "बस यही सब करना, क्रिकेट खेलने के लिए तुम बीमार हो, मिस यू आरसीबी।"

बता दें कि श्रेयंका पाटिल आरसीबी की अहम गेंदबाजों में से एक हैं, और वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, कभी डांस तो कभी जिम के फोटो-वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। स्पिन गेंदबाज की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग भी है और इंस्टाग्राम पर उनके करीब चार मिलियन फॉलोअर्स हैं।