आईपीएल 2017 में समय के साथ ही मनोरंजन बढ़ता जा रहा है साथ ही नए और अनोखे रिकार्ड्स भी बनते जा रहे हैं। शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स औरमुंबई इंडियन्स के मुकाबले में आरसीबी के गेंदबाज सैमुअल बद्री ने पारी के तीसरे ओवर में मुंबई इंडियन्स के तीन मुख्य बल्लेबाजों को लगातार गेंदों पर पवेलियन भेजा। आरसीबी द्वारा प्रदत 143 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियन्स की पारी में यह सब घटित हुआ। बद्री ने तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर पार्थिव पटेल (3) को क्रिस गेल के हाथों कैच कराने के बाद क्रीज पर आए मिचेल मेक्लेनघन को शून्य के स्कोर पर लॉन्गओं के क्षेत्र में मनदीप सिंह के हाथों कैच कराया। इसके बाद बद्री हैट्रिक बॉल पर थे तथा उनके सामने मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा थे। तीसरे ओवर की चौथी गेंद बद्री ने गुगली डाली तथा रोहित (0) इसे रक्षात्मक रूप से खेलने के प्रयास में मिस कर गए तथा गेंद उनका मिडिल स्टम्प ले उड़ी। गौरतलब है कि सैमुअल बद्री ने इस वर्ष के अपने पहले ही आईपीएल मैच में यह उपलब्धि अपने नाम कर ली। इस मैच से पहले बद्री ने महज 5 आईपीएल मैचों में ही शिरकत की थी। वे आईपीएल इतिहास में हैट्रिक लेने वाले 12वें खिलाड़ी बन गए हैं। इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक बार हैट्रिक लेने का कारनामा अमित मिश्रा ने किया है, उन्होंने तीन बार ऐसा किया है। युवराज सिंह ने भी आईपीएल में 2 बार हैट्रिक बनाई है। बद्री से पहले 11 खिलाडियों ने आईपीएल में हैट्रिक ली है. अमित मिश्रा, युवराज सिंह, मखाया एंटिनी, अजित चंदिला, रोहित शर्मा, प्रवीन ताम्बे, अक्षर पटेल, लक्ष्मीपति बालाजी, सुनील नारेन, शेन वॉटसन और प्रवीन कुमार के बाद बद्री इस प्रतिष्ठित टी20 टूर्नामेंट में हैट्रिक लेने वाले 12वें खिलाड़ी बन गए हैं। उल्लेखनीय है कि आईपीएल 2017 के एक सप्ताह बाद विराट कोहली ने मैदान पर चोट के बाद वापसी करते ही बद्री को खिलाया और उन्होंने इस निर्णय को सही साबित कर दिया।