टीम इंडिया की हार की वजह कहीं विराट कोहली का ये फ़ैसला तो नहीं ?

1
#3 भारतीय फ़िल्डर्स ने कुछ मौक़ों को गंवाया, हाफ़ चांस को आउट में बदलने से चूके

3

न्यूज़ीलैंड को 281 रनों का पीछा करने के लिए ज़रूरत थी एक अच्छी शुरुआत की, जो दिखी भी जब 9 ओवर में ही स्कोर 50 के पास पहुंच गया था। हालांकि इसके लिए भारतीय फ़िल्डर्स ने भी कीवियों की ख़ूब मदद की, शुरुआत में ही कॉलिन मुनरो का आसान सा कैच केदार जाधव ने टपका दिया। बात यहीं ख़त्म नहीं हुई इसके बाद भी कई बार भारतीय खिलाड़ियों ने मिले हाफ़ चांसेज़ को आउट में तब्दील करने से चूक गए।

App download animated image Get the free App now