क्रिकेट रिकॉर्ड: एक ऐसा मौका जब न्यूजीलैंड की पूरी टीम रही थी मैन ऑफ द मैच

Enter caption

क्रिकेट एक बेहद ही रोमांचक और अनिश्चितताओं से भरा खेल है। क्रिकेट इतिहास में कई ऐसी अप्रत्याशित घटनाएं घटी हैं जो इतिहास के पन्नों में रिकॉर्ड के रूप में दर्ज हो गयी। हाल ही में भारतीय टीम ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया में द्विपक्षीय सीरीज जीतकर रिकॉर्ड बनाया। अब भारतीय टीम को न्यूजीलैंड से एक वनडे सीरीज खेलनी है जो 23 जनवरी से शुरू होने वाली है।

आज के इस लेख में हम आपको न्यूजीलैंड की टीम से जुड़ा एक बेहद ही मजेदार किस्सा बताने जा रहे हैं। 1995-96 में खेले गये एक एक वनडे मैच में न्यूजीलैंड की पूरी टीम को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया था। मैन ऑफ द मैच या प्लेयर ऑफ द मैच उस खिलाड़ी को दिया जाता है जो मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करता है।

1995-96 में न्यूजीलैंड की टीम ने वेस्टइंडीज का दौरा किया। इस दौरे पर न्यूजीलैंड ने पांच वनडे मैचों की श्रृंखला खेलनी थी। जॉर्जटाउन में इस सीरीज के चौथे मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 158 रन बनाये। इस मैच में कीवी टीम मात्र 35.5 ओवर ही खेल पायी थी।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम शुरुआत बेहद खराब रही। वेस्टइंडीज की टीम के विकेट गिरने का सिलसिला निरंतर चलता रहा और वेस्टइंडीज की पूरी टीम 49.1 में 154 रन पर आउट हो गयी। बेहद ही रोमांचक इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने 4 रन से जीता।

इस मैच में न्यूजीलैंड की पूरी टीम को प्लेयर ऑफ़ द मैच (मैन ऑफ द मैच) के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ था जब पूरी टीम को ये पुरस्कार दिया गया। इसके बाद 1996 में ही इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान की पूरी टीम को 'मैन ऑफ़ द मैच' चुना गया था।

Get Cricket News In Hindi Here

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़