Cricket Record: 5 ऑलराउंडर जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 3000 रन बनाने के अलावा 400 विकेट लिए

कपिल देव
कपिल देव

क्रिकेट के सभी प्रारूपों में से टेस्ट क्रिकेट सबसे पुराना प्रारूप है l पांच दिनों के इस खेल में, प्रत्येक दिन के हर सत्र में खेल की परिस्थितियां बदल जाती है, जिसमें दोनो टीमों के खिलाड़ी खेल के पहले दिन के पहले सत्र से लेकर खेल के पांचवें दिन के अंतिम सत्र तक मैच के परिणाम के लिए जूझते रहते हैं l टेस्ट क्रिकेट में खिलाड़ी को बैट्समैन, बॉलर और फील्डर के विविध रूपों में अपने खेल के कला कौशल की परीक्षा देनी होती है l तभी तो शायद पांच दिनों के खेल की विषम परिस्थितियों में टेस्ट क्रिकेट में कुछ सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर उभरते हैं l टेस्ट मैचों में सर रिचर्ड हेडली, कपिल देव, गैरी सोबर्स से लेकर जैक कैलिस तक कुछ ऐसे ऑलराउंडर्स ने अपनी ऐसी अमिट छाप छोड़ी है कि जिनके खेल को दर्शक बरसों तक याद रखेंगे l

यह भी पढ़ें: 4 ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 5000 रन बनाने के अलावा 100 विकेट और 100 कैच भी लिए हैं

आइये जानते हैं टेस्ट क्रिकेट के उन सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर्स के बारे में जिन्होंने टेस्ट मैचों में 400 से अधिक विकेट लेते हुए 3000 से अधिक टेस्ट रन बनाए हैं:

(लिस्ट सर्वाधिक टेस्ट विकेट के घटते क्रम में है)

शेन वॉर्न (टेस्ट विकेट- 708, रन- 3154)

शेन वॉर्न
शेन वॉर्न

कलाईयों के जादूगर शेन वार्न ने न सिर्फ अपने लेग ब्रेक और गुगली से बल्लेबाजों के विकेट लिए हैं बल्कि समय पड़ने पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए रन भी बनाए हैं l बीसवीं सदी में ‘बॉल ऑफ़ द मिलेनियम’ डालने वाले शेन वॉर्न की गेंदबाजी के शानदार करियर के बारे में कुछ भी कहना बेकार की बात होगी l वहीं बल्लेबाजी में 145 टेस्ट मैच के अपने लम्बे सफ़र में शेन वार्न ने 3000 से अधिक टेस्ट रन बनाए हैं l टेस्ट मैचों में 12 अर्धशतक जड़ने वाले वाले वॉर्न ने अपने करियर में 99 रनों का सर्वाधिक स्कोर बनाया है l

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

स्टुअर्ट ब्रॉड (टेस्ट विकेट- 467, रन- 3149)

स्टुअर्ट ब्रॉड
स्टुअर्ट ब्रॉड

इस सूची में स्टुअर्ट ब्रॉड ही एक मात्र ऐसे क्रिकेटर हैं, जो फिलहाल टेस्ट क्रिकेट में सक्रिय हैं l लम्बे कद के दाएँ हाथ के तेज गति के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन के बाद दूसरे सर्वधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं l अभी तक इंग्लैंड के लिए 132 टेस्ट मैच में 467 टेस्ट विकेट ले चुके ब्रॉड ने 1 शतक और 12 अर्धशतक की मदद से 3000 से अधिक टेस्ट रन बनाए हैं l

कपिल देव (टेस्ट विकेट- 434, रन- 5248)

कपिल देव
कपिल देव

निर्विवाद रूप से कपिल देव को इस सूची का सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर कहा जा सकता है l 131 टेस्ट मैचों के अपने करियर में कपिल देव एक समय न सिर्फ भारत की तरफ से बल्कि विश्व में सर्वाधिक विकेट (434) लेने वाले गेंदबाज थेl अगर बल्लेबाजी की बात करें तो कपिल देव ने 30 से अधिक औसत के साथ 5000 से ज्यादा टेस्ट रन बनाए हैं जिसमें 8 शतक शामिल हैं l

सर रिचर्ड हेडली (टेस्ट विकेट- 431, रन- 3124)

सर रिचर्ड हैडली
सर रिचर्ड हैडली

न्यूजीलैंड के सर रिचर्ड हेडली विश्व क्रिकेट के सर्वकालिक महानतम खिलाड़ियों में से रहे हैं l लम्बे समय तक सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम रखने वाले हेडली ने 86 टेस्ट मैच के करियर में कुल 431 विकेट अपने नाम किए थेl सर रिचर्ड हेडली ने न्यूजीलैंड टीम के लिए समय-समय पर बल्लेबाजी (3124 रन) में भी अपना योगदान दिया है l उनके बल्लेबाजी रिकॉर्ड में 151 नॉट आउट के अधिकतम स्कोर के साथ कुल 2 शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैंl

शॉन पोलक (टेस्ट विकेट- 421, रन- 3781)

शॉन पोलक
शॉन पोलक

शॉन पोलक इस विशिष्ट क्लब के पांचवें सदस्य हैं l एक समय साउथ अफ्रीका के कप्तान रहे शॉन पोलक ने टेस्ट मैच में 421 विकेट लिए हैं l दूसरी तरफ बल्लेबाजी में भी उनका औसत 32 से अधिक का है l शॉन पोलक ने अपने 108 टेस्ट मैच के करियर में 3781 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 16 अर्धशतक शामिल हैं l

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications