स्टुअर्ट ब्रॉड (टेस्ट विकेट- 467, रन- 3149)
इस सूची में स्टुअर्ट ब्रॉड ही एक मात्र ऐसे क्रिकेटर हैं, जो फिलहाल टेस्ट क्रिकेट में सक्रिय हैं l लम्बे कद के दाएँ हाथ के तेज गति के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन के बाद दूसरे सर्वधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं l अभी तक इंग्लैंड के लिए 132 टेस्ट मैच में 467 टेस्ट विकेट ले चुके ब्रॉड ने 1 शतक और 12 अर्धशतक की मदद से 3000 से अधिक टेस्ट रन बनाए हैं l
कपिल देव (टेस्ट विकेट- 434, रन- 5248)
निर्विवाद रूप से कपिल देव को इस सूची का सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर कहा जा सकता है l 131 टेस्ट मैचों के अपने करियर में कपिल देव एक समय न सिर्फ भारत की तरफ से बल्कि विश्व में सर्वाधिक विकेट (434) लेने वाले गेंदबाज थेl अगर बल्लेबाजी की बात करें तो कपिल देव ने 30 से अधिक औसत के साथ 5000 से ज्यादा टेस्ट रन बनाए हैं जिसमें 8 शतक शामिल हैं l