सर रिचर्ड हेडली (टेस्ट विकेट- 431, रन- 3124)
न्यूजीलैंड के सर रिचर्ड हेडली विश्व क्रिकेट के सर्वकालिक महानतम खिलाड़ियों में से रहे हैं l लम्बे समय तक सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम रखने वाले हेडली ने 86 टेस्ट मैच के करियर में कुल 431 विकेट अपने नाम किए थेl सर रिचर्ड हेडली ने न्यूजीलैंड टीम के लिए समय-समय पर बल्लेबाजी (3124 रन) में भी अपना योगदान दिया है l उनके बल्लेबाजी रिकॉर्ड में 151 नॉट आउट के अधिकतम स्कोर के साथ कुल 2 शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैंl
शॉन पोलक (टेस्ट विकेट- 421, रन- 3781)
शॉन पोलक इस विशिष्ट क्लब के पांचवें सदस्य हैं l एक समय साउथ अफ्रीका के कप्तान रहे शॉन पोलक ने टेस्ट मैच में 421 विकेट लिए हैं l दूसरी तरफ बल्लेबाजी में भी उनका औसत 32 से अधिक का है l शॉन पोलक ने अपने 108 टेस्ट मैच के करियर में 3781 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 16 अर्धशतक शामिल हैं l