Cricket Record: 5 ऑलराउंडर जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 3000 रन बनाने के अलावा 400 विकेट लिए
क्रिकेट के सभी प्रारूपों में से टेस्ट क्रिकेट सबसे पुराना प्रारूप है l पांच दिनों के इस खेल में, प्रत्येक दिन के हर सत्र में खेल की परिस्थितियां बदल जाती है, जिसमें दोनो टीमों के खिलाड़ी खेल के पहले दिन के पहले सत्र से लेकर खेल के पांचवें दिन के अंतिम सत्र तक मैच के परिणाम के लिए जूझते रहते हैं l टेस्ट क्रिकेट में खिलाड़ी को बैट्समैन, बॉलर और फील्डर के विविध रूपों में अपने खेल के कला कौशल की परीक्षा देनी होती है l तभी तो शायद पांच दिनों के खेल की विषम परिस्थितियों में टेस्ट क्रिकेट में कुछ सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर उभरते हैं l टेस्ट मैचों में सर रिचर्ड हेडली, कपिल देव, गैरी सोबर्स से लेकर जैक कैलिस तक कुछ ऐसे ऑलराउंडर्स ने अपनी ऐसी अमिट छाप छोड़ी है कि जिनके खेल को दर्शक बरसों तक याद रखेंगे l
यह भी पढ़ें: 4 ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 5000 रन बनाने के अलावा 100 विकेट और 100 कैच भी लिए हैं
आइये जानते हैं टेस्ट क्रिकेट के उन सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर्स के बारे में जिन्होंने टेस्ट मैचों में 400 से अधिक विकेट लेते हुए 3000 से अधिक टेस्ट रन बनाए हैं:
(लिस्ट सर्वाधिक टेस्ट विकेट के घटते क्रम में है)
शेन वॉर्न (टेस्ट विकेट- 708, रन- 3154)
कलाईयों के जादूगर शेन वार्न ने न सिर्फ अपने लेग ब्रेक और गुगली से बल्लेबाजों के विकेट लिए हैं बल्कि समय पड़ने पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए रन भी बनाए हैं l बीसवीं सदी में ‘बॉल ऑफ़ द मिलेनियम’ डालने वाले शेन वॉर्न की गेंदबाजी के शानदार करियर के बारे में कुछ भी कहना बेकार की बात होगी l वहीं बल्लेबाजी में 145 टेस्ट मैच के अपने लम्बे सफ़र में शेन वार्न ने 3000 से अधिक टेस्ट रन बनाए हैं l टेस्ट मैचों में 12 अर्धशतक जड़ने वाले वाले वॉर्न ने अपने करियर में 99 रनों का सर्वाधिक स्कोर बनाया है l
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं