फोटो गैलरी: भारत और इंग्लैंड के बीच पहले वन-डे में लगा रिकॉर्डों का अंबार

1

भारत और इंग्लैंड के बीच रविवार को तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज का पहला मुक़ाबला खेला गया। भारतीय टीम ने विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड को 3 विकेट से शिकस्त दी। भारतीय कप्तान विराट कोहली और केदार जाधव ने पांचवें विकेट के लिए 200 रन की रिकॉर्ड साझेदारी करते हुए टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया। एकदिवसीय शतकों की बात करें, तो इसमें भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सबसे कम पारियां खेलते हुए 27 शतक जड़े हैं। उन्होंने 169 पारियां खेलकर यह शतक लगाए हैं। इसके अलावा कोहली और जाधव के साझेदारी विश्व की टॉप पांच सबसे तेज दोहरे शतकीय साझेदारियों में भी शामिल हो गई। टीम इंडिया ने 3 संयुक्त रूप से दूसरी बार 350 से अधिक का लक्ष्य हासिल किया। इससे पहले यह टीम 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 360 और 351 रनों का स्कोर हासिल कर चुकी है। पुणे में खेले गए वन-डे मुक़ाबले में कुछ अन्य दिलचस्प रिकॉर्ड भी बने हैं, जिनका हमने तस्वीरों के माध्यम से एक विश्लेषण किया है। आइए आपको भी उन आंकड़ों से रूबरू कराते हैं। 1- एकदिवसीय मैचों में सबसे अधिक रनों का पीछा कर सफल होने वाली टीमें 2- एकदिवसीय मुकाबलों में 200 रन या उससे अधिक की सबसे तेज साझेदारियां 11 (1) 3- एकदिवसीय मैचों में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज 3 4-पिछले 49 वन-डे मैचों में भारतीय ओपनर बल्लेबाजों का सबसे कम स्कोर 5 5- एकदिवसीय मैचों में सर्वाधिक शतक बनाने वाले बल्लेबाज 4 6- विराट कोहली लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे अधिक शतक बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बने 2 7- भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पिछले 14 मैचों में 10 बार 50 या उससे अधिक रन बनाए हैं। 10 8- रविचंद्रन अश्विन ने लगातार तीन एकदिवसीय मैचों में गेंदबाजी के दौरान 60 या इससे अधिक रन दिये हैं। 7 9- भारत में लक्ष्य का पीछा करते हुए महेंद्र सिंह धोनी ने 6 वर्ष बाद सबसे कम गेंदें खेली। 6 10- वन-डे क्रिकेट में यह दूसरा मौका है जब किसी टीम ने 350 रन बनाए हों, और उसके किसी भी बल्लेबाज ने शतक नहीं बनाया हो। 8