भारत ने आज ज़िम्बाब्वे को दूसरे टी20 में 10 विकेट से हराकर तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। पहले मैच की अप्रत्याशित हार के बाद भारतीय टीम ने आज वापसी की और ज़िम्बाब्वे को सिर्फ 99 रनों पर रोककर 14वें ओवर से मैच जीत लिया। भारत ने पहली बार कोई टी20 मैच 10 विकेट से जीतने का रिकॉर्ड बनाया है। इसके अलावा भी कई रिकॉर्ड बने इस मैच में भारतीय टीम की तरफ से, आइये डालते हैं उनपर नज़र: # बरिंदर सरान अपने पहले टी20 में चार विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने, इससे पहले ये रिकॉर्ड प्रज्ञान ओझा के नाम था। सरान ने सिर्फ 10 रन देकर चार विकेट लिए और बांग्लादेश के इलिआस सनी के बाद उनके गेंदबाजी आंकड़े पहले मैच के हिसाब से विश्व में दूसरे सर्वश्रेष्ठ हैं। # जसप्रीत बुमराह ने आज तीन विकेट लिए और इस कैलेंडर इयर में सबसे ज्यादा 24 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। भारत की तरफ से भी वो एक साल में सबसे ज्यादा टी20 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं, उन्होंने रविचन्द्रन अश्विन के इसी साल बनाये गए 21 विकेटों के रिकॉर्ड को तोड़ा। # मंदीप सिंह ने अपने दूसरे ही एकदिवसीय में अर्धशतक लगा दिया और टी20 अंतर्राष्ट्रीय में अर्धशतक लगाने वाले 10वें भारतीय बल्लेबाज बने। # केएल राहुल और मंदीप सिंह ने पहले विकेट के लिए 103 रन जोड़े और ये सिर्फ दूसरा मौका है जब भारतीय बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिये शतकीय साझेदारी की हो। इससे पहले 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड टी20 में वीरेंदर सहवाग और गौतम गंभीर ने 136 रन जोड़े थे। # महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी के 69 मैचों में 40वां मैच जीता।