#2 112 नाबाद बनाम श्रीलंका, शारजाह,1995
अप्रैल 1995 में शारजाह में आयोजित एशिया कप के 5वें मैच में भारत ने श्रीलंका के ख़िलाफ़ 8 विकेट से मैच जीत लिया, इस जीत के पीछे की वजह उनके सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की शानदार पारी थी और टीम इंडिया ने मैच अपने कब्जे में कर लिया। भारत ने श्रीलंका को 50 ओवरों में 9 विकेट पर 202 रन पर सीमित कर दिया था और लक्ष्य का पीछा करते हुए तेंदुलकर ने अपने खेल से श्रीलंकाई चीतों को चारों खाने चित कर दिया। उन्होंने चमिंडा वास, धर्मसेना और रामानैके पर ताबड़तोड़ रन बरसाते हुए श्रीलंकाई हमले को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया और केवल 107 गेंदों में 115 रन बना डाले जिसमें 15 चौके और 1 छक्के शामिल थे। तेंदुलकर ने 104.67 की स्ट्राइक रेट के साथ उस समय अपने करियर का सबसे तेज़ शतक बनाया और वह अंत तक नाबाद रहे। सचिन की पारी की बदौलत भारत ने 34वें ओवर में 8 विकेट से मैच अपनी मुठ्ठी में कर लिया।