सचिन तेंदुलकर ने इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ पहली बार उनके घर में वनडे शतक लगाया था
#42 117* बनाम ऑस्ट्रेलिया (सिडनी- मार्च 2008)
साल 2008 से पहले तक सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया में 30 एकदिवसीय पारियां खेली थी, लेकिन उन्हें अभी तक वहां एक भी शतक लगाने में कामयाबी हासिल नहीं हुई थी। इसके बाद साल 2008 में सीबी सीरीज में उन्होंने ग्रुप मुकाबलों में 8 मैच खेले लेकिन सिर्फ एक अर्धशतक ही लगा पाए।
हालांकि इस सीरीज के फाइनल मुकाबले में सचिन तेंदुलकर ने सालों का सूखा पूरा किया। पहले गेंदबाजी करते हुए भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 239 रनों पर रोक दिया। हालांकि बल्लेबाजी में भारतीय टीम के 19 ओवर में 89 रनों के स्कोर पर ही 3 विकेट गिर गए थे।
एक छोर से सचिन तेंदुलकर टीम की कमान संभाले हुए थे लेकिन दूसरे छोर से उन्हें किसी का साथ नहीं मिल पा रहा था। हालांकि बाद में मध्य क्रम में 20 वर्षीय रोहित शर्मा ने सचिन तेंदुलकर का साथ दिया। आखिर में सचिन ने इस मुकाबले में शतकीय पारी खेली और अपने करियर का 42वां एकदिवसीय शतक जड़ डाला। सचिन ने इस मुकाबले में 120 गेंदों में 117 रनों की पारी खेली और 11 एकदिवसीय मैचों के बाद ऑस्ट्रेलिया को हराने में अहम भूमिका अदा की।