सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतकों के सफ़र में एक नज़र 41 से 45 तक के शतकों पर

#43 163* बनाम न्यूजीलैंड (क्राइस्टचर्च- मार्च 2009)

साल 2002 के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2009 में न्यूजीलैंड का दौरा किया। इस साल की शुरुआत सचिन तेंदुलकर के लिए ठीक नहीं रही। न्यूजीलैंड दौरे पर जाने से पहले सचिन महज 5 रन, 6 रन और 7 रन ही स्कोर कर पाए थे। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में सचिन सिर्फ 20 रन ही स्कोर कर पाए। हालांकि दूसरे मैच में सचिन तेंदुलकर ने फॉर्म में वापसी की और शानदार बल्लेबाजी पेश की। शुरुआत में थोड़ी धीमी बल्लेबाजी करते हुए सचिन तेंदुलकर ने धीरे-धीरे न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को परेशान करना शुरू कर दिया। इस मुकाबले में सचिन तेंदुलकर ने तीसरे विकेट के लिए युवराज सिंह के साथ 148 रनों की और चौथे विकेट के लिए कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ 135 रनों की साझेदारी को अंजाम दिया। इस मुकाबले में युवराज सिंह (87) और महेंद्र सिंह धोनी (68) ने सचिन तेंदुलकर का बखूबी साथ दिया। इस मुकाबले में सचिन तेंदुलकर ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपने एकदिवसीय करियर का 43वां शतक जड़ डाला। इसके बाद भी सचिन का बल्ला रन बरसा रहा था लेकिन 163 रन के स्कोर पर उनके शरीर ने उनका साथ देना छोड़ दिया और तेंदुलकर को 45वें ओवर में रिटायर होना पड़ा। तेंदुलकर की शानदार पारी की बदौलत टीम इंडिया ने 50 ओवर में 392 रन स्कोर किए।

youtube-cover