#45 175 बनाम ऑस्ट्रेलिया (हैदराबाद- अक्टूबर 2009)
साल 2009 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत का दौरा किया। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 7 मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेली गई। शुरुआती 4 मैच काफी रोमांचक रहे। शुरुआती 4 मैच तक दोनों देश 2-2 मैच जीत चुके थे और सीरीज 2-2 की बराबरी से चल रही थी। पांचवे एकदिवसीय मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के सामने पहाड़ जैसा 350 रनों का स्कोर खड़ा दिया। मेहमान देश भारतीय टीम पर बढ़त बनाने के कगार पर थी। हालांकि सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के मंसूबों को नाकाम करने की पूरी कोशिश की। पांचवे एकदिवसीय मुकाबले के लिए भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार शुरुआत की। इस मुकाबले के लिए सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग ने 66 रनों पहले विकेट के लिए जोड़े। इसके बाद भारत के विकेट गिरते चले गए और 24 ओवर तक भारत का स्कोर 4 विकेट नुकसान पर 162 रन पहुंच चुका था और अभी भी भारत को 26 ओवर में 189 रनों की दरकार थी। ये वो समय था जब सुरेश रैना ने सचिन तेंदुलकर के साथ मिलकर स्कोर बोर्ड को आगे बढ़ाया। इस मुकाबले में सचिन तेंदुलकर ने शतकीय पारी खेली और अपने एकदिवसीय करियर में 45 शतक पूरे कर लिए। हालांकि वो इस मैच में भारत को जीत नहीं दिला पाए और टीम को महज 3 रनों से हार का सामना करना पड़ा।। सचिन ने इस मैच में 175 रनों की पारी खेली। लेखक: साहिल जैन अनुवादक: हिमांशु कोठारी