#4 12वां शतक 143 - कोलंबो में श्रीलंका के ख़िलाफ़ (आर प्रेमादासा), 1997
1997 में श्रीलंका दौरे पर भारत का पहला टेस्ट सबसे मशहूर टेस्ट मैचों में से एक है। इस यादगार मैच में श्रीलंका ने पहली पारी में रिकॉर्ड तोड़ बल्लेबाजी की और रनों का अंबार लगा दिया था। इस मैच में श्रीलंकाई टीम ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर शानदार 952 रन बना डाले थे। इस मुकाबले के लिए भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। जिसके बाद भारत के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और टीम इंडिया ने पहली पारी में श्रीलंका के सामने 8 विकेट पर 537 रन बनाए और पारी घोषित कर दी। टीम इंडिया की इस पारी में सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा 143 रन बनाने के साथ ही अपने टेस्ट करियर का 12वां शतक जड़ने में भी कामयाब रहे। इस मैच में तेंदुलकर ने आसानी से बल्लेबाजी करते हुए रन बटोरे। अपनी इस पारी में सचिन तेंदुलकर ने 20 बाउंड्री भी लगाई। हालांकि, इस पूरे मैच में श्रीलंका के सनथ जयसूर्या भारतीय टीम पर हावी रहे। भारतीय टीम का हर गेंदबाज जयसूर्या की बल्लेबाजी के आगे नाकाम नजर आया। जयसूर्या ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर खबर ली, इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए सनथ ने भारतीय टीम के स्कोर के जवाब में ऐतिहासिक 340 रनों की पारी खेली। आखिर में ये मैच ड्रॉ हो गया।