टेस्ट करियर में काफ़ी अहम रहे सचिन तेंदुलकर के नंबर 11 से 15 तक के शतक

11_CAPETOWN

# 3 13वां शतक 139 - कोलंबो (एसएससी) में श्रीलंका के ख़िलाफ़ , 1997

13_139_COLOMBO

साल 1997 में भारत के श्रीलंका दौर के दूसरे टेस्ट में भी टीम इंडिया की तरफ से सचिन तेंदुलकर ने कमाल की बल्लेबाजी की और शतक ठोकने में कामयाबी हासिल की। श्रीलंका दौरे के दूसरे टेस्ट में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाज श्रीलंकाई टीम को पहली पारी में 332 रनों के स्कोर पर रोकने में कामयाब रहे। श्रीलंकाई स्कोर के जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान पर आई भारतीय टीम को शुरुआती दो झटके लगे चुके थे। जिसके बाद सचिन तेंदुलकर मैदान पर आए और टीम की कमान संभालते हुए बेहतरीन तरीके से स्कोर बोर्ड को आगे बढ़ाया। इस पारी में तेंदुलकर ने अपनी सधी हुई बल्लेबाजी का परिचय दिया और सीरीज में लगातार दूसरा शतक भी जड़ दिया। अपनी इस पारी में सचिन तेंदुलकर ने 266 गेंदों का सामना किया और 16 चौकों की मदद से 139 रन बनाने में सफलता हासिल की। हालांकि श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया का दूसरा टेस्ट भी ड्रॉ पर समाप्त हुआ।

App download animated image Get the free App now