# 2 14वां शतक 148 - मुंबई में श्रीलंका के ख़िलाफ़ , 1997
मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम सचिन तेंदुलकर का होम ग्राउंड हैं। इस मैदान पर खेलते वक्त वानखेड़े के दर्शक सचिन तेंदुलकर से एक शानदार पारी खेलने की उम्मीद करते थी। ऐसी ही उम्मीद दर्शकों को साल 1997 में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में थी। श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका के लिए अर्जुन रणतुंगा ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू के आउट हो जाने के बाद सचिन तेंदुलकर ने राहुल द्रविड़ के साथ मैदान पर टीम इंडिया की कमान संभाली। इस मैच में सचिन तेंदुलकर ने एक अहम पारी खेलते हुए भारत को पहली पारी में 512 रनों के स्कोर तक पहुंचाने में एक खास भूमिका अदा की। अपने शानदार शॉट से दर्शकों में उत्साह जगाते हुए तेंदुलकर ने इस मैच में भी शतक लगा दिया और अपने टेस्ट करियर का 14वां शतक पूरा किया। इस मैच में तेंदुलकर ने 244 गेंदों का सामना कर 148 रनों की पारी खेली। इस पारी में 3 शानदार छक्कों के साथ 20 चौके भी शामिल थे। हालांकि श्रीलंका के खिलाफ ये मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ।