# 1 15वां शतक 155 - चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ , 1998

साल 1998 में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चेन्नई में खेला गया पहला टेस्ट मैच यादगार टेस्ट मैचों में से एक रहा। क्रिकेट इतिहास में इस मैच को आज भी याद किया जाता है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न और भारतीय टीम के सचिन तेंदुलकर के बीच हुए संघर्ष ने इसे मज़ेदार बना दिया था। इस मुकाबले के लिए भारत के कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने टॉस जीता और चेन्नई के मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहली पारी में भारतीय टीम सिर्फ 257 रन ही बना पाई। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में भारतीय टीम से ज्यादा रनों का स्कोर खड़ा कर दिया। वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आई टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से 71 रन पीछे थी। दूसरी पारी में भारतीय टीम को 115 रन पर दूसरा झटका लगा, जिसके बाद राहुल द्रविड़ का साथ देने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर मैदान पर बल्लेबाजी करने आए। हालांकि तेंदुलकर के क्रीज पर आने के बाद कुछ बेहद खास होना वाला था जिसका किसी को अंदाजा तक नहीं था। दूसरी पारी में सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण का जवाब अपनी सधी हुई बल्लेबाजी से दिया। सचिन ने अपनी बल्लेबाजी से ऑस्ट्रलियाई गेंदबाज की जमकर खबर ली। इस बीच उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के महान गेंदबाज शेन वॉर्न को भी नहीं बख्शा और उनकी गेंदबाजी पर ताबड़तोड़ शॉट लगाए। 191 गेंदों में सचिन तेंदुलकर ने नाबाद 155 रनों की पारी खेली। इस पारी में 14 चौके और 4 छक्के भी शामिल थे। सचिन तेंदुलकर की इस पारी की बदौलत टीम इंडिया ने दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया पर बढ़त हासिल की, जिसकी मदद से टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया पर एक आसान जीत दर्ज की। लेखक: कोव्वाली तेजा अनुवादक: हिमांशु कोठारी