#12 - 117 (137) बेंगलुरु में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़, 1997
मई 1997 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु में एकदिवसीय मैच खेला गया। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टर्निंग पिच पर न्यूजीलैंड ने 220 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम की सलामी जोड़ी सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर ने टीम को शानदार शुरुआत दी। न्यूजीलैंड के गेंदबाजी आक्रमण को दोनों बल्लेबाजों ने डटकर सामना किया और 169 रनों की मजबूत साझेदारी को अंजाम दिया। सौरव गांगुली 62 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन सचिन तेंदुलकर एक छोर पर जमे रहे और रन बरसाते रहे। इसी दौरान सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर का 12वां शतक भी पूरा कर लिया। इस मैच में सचिन तेंदुलकर ने 137 गेंदों में 117 रनों की पारी खेली। जिसकी बदौलत आखिर में टीम इंडिया को इस मैच में 8 विकेट से जीत हासिल हुई।