सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतकों के सफ़र में एक नज़र 11 से 15 तक के शतकों पर

11

#13 - 100 (89) कानपुर में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़, 1998

13

लगभग 11 महीने से सचिन तेंदुलकर के बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला था। लेकिन इसके बाद अप्रैल 1998 में सचिन तेंदुलकर ने तीन शतकों को अंजाम तक पहुंचाया। तीनों शतकों में खास बात ये रही कि सचिन तेंदुलकर के तीनों शतक ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ आए। इन तीनों में से पहला शतक कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में आया। साल 1998 में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कानपुर में एकदिवसीय मैच खेला। इस मैच में सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर शानदार साझेदारी निभाई। पेप्सी ट्राएंगुलर सीरीज के चौथे मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम 50 ओवर में 222 रन ही बना सकी। इसमें अजीत आगरकर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम की और से सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली ने एक बार फिर शानदार साझेदारी निभाई। दोनों ही खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के नाक में दम करके रख दिया और 175 रनों की शानदार सलामी साझेदारी को अंजाम दिया। इस मैच में तेंदुलकर ने अपने करियर का 13वां शतक ठोका। तेंदुलकर ने 89 गेंदों में 100 रनों की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने बेहतरीन 7 छक्के लगाए। आखिर में इस मैच में टीम इंडिया को 6 विकेट से जीत हासिल हुई।

youtube-cover
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications