#14 - 143 (131) शारजाह में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़, 1998
साल 1998 में शारजाह में सचिन तेंदुलकर के जरिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 143 रनों की पारी खेली गई। उनकी ये पारी सबसे यादगार पारियों में से एक थी। इसके साथ ही उनके एकदिवसीय करियर के 49 शतकों में से उनका ये शतक सबसे शानदार शतकों में से एक रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 284 रन बनाए। जिसके बाद भारतीय टीम के पास दो विकल्प थे। पहला विकल्प ये कि भारत ऑस्ट्रेलिया के जरिए बनाए गए रनों को चेज कर ले और मैच में जीत दर्ज कर दे। दूसरा विकल्प ये कि भारतीय टीम 254 रन बना दे और रनरेट के आधार पर न्यूजीलैंड की टीम को पछाड़ कर कोका-कोला कप 1998 के फाइनल में एंट्री मार ले। लक्ष्य का पीछा करते हुए इस मैच में भारतीय टीम की ओर से सौरव गांगुल पारी के नौवें ओवर में ही आउट हो गए। जिसके बाद सचिन तेंदुलकर ने टीम की कमान संभाली। हालांकि इस मैच में भारतीय टीम दबाव में आ चुकी थी और 31 ओवर तक भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 143 रन ही बनाए थे। इसके बाद तूफान की वजह से आधा घंटा मैच बाधित भी रहा और तूफान जाने के बाद मैदान पर सबने सचिन तेंदुलकर का तूफान देखा। सचिन तेंदुलकर ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 131 गेंदों में 143 रन ठोक डाले। इसके साथ ही सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर का 14वां शतक भी लगा दिया। आखिर में सचिन तेंदुलकर की पारी की बदौलत ही भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के फाइनल में भी एंट्री कर ली।