सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतकों के सफ़र में एक नज़र 11 से 15 तक के शतकों पर

11

#15 - 134 (131) शारजाह में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़, 1998

15

साल 1998 के कोका-कोला कप के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से हुआ। ऑस्ट्रलियाई टीम ने फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 273 रनों का स्कोर खड़ा किया। शारजाह की पिच गेंदबाजों को फायदा पहुंचाती थी और उस दौर में ऐसी पिच पर 273 रन को चेज कर पाना काफी मुश्किल था। टीम इंडिया को सौरव गांगुली के रूप में जल्द ही झटका लग गया। इसके बाद सचिन तेंदुलकर ने मैदान पर एक छोर थाम लिया। एक छोर से सचिन तेंदुलकर रन बटोरते जा रहे थे और स्कोर बोर्ड को आगे बढ़ाए जा रहे थे। अपनी शानदार बल्लेबाजी के कारण सचिन तेंदुलकर ने इस मैच में एक और शतक ठोक डाला। सचिन तेंदुलकर के करियर का ये 15वां शतक था। इस मैच में सचिन तेंदुलकर ने 131 गेंदों में 134 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने शानदार 12 चौके और 3 छक्के भी लगाए। आखिर में सचिन तेंदुलकर की पारी की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेटों से जीत दर्ज की और साथ ही कोका-कोला कप की ट्रॉफी भी अपने नाम कर लिया।

youtube-cover

लेखक: राम कुमार अनुवादक: हिमांशु कोठारी

App download animated image Get the free App now