#7- 100 (111) सिंगापुर में पाकिस्तान के ख़िलाफ़, 1996
साल 1996 में सिंगापुर में सिंगर कप खेला गया। इसमें सचिन तेंदुलकर ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की गेंदबाजी का डटकर सामना किया। इस मैच में भारतीय टीम सिर्फ 226 रन ही बना पाई। इन रनों में सचिन तेंदुलकर के 100 रन भी शामिल हैं। सचिन तेंदुलकर के करियर का ये सातवां शतक था। पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम दबाव में नजर आ रही थी। पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में सचिन तेंदुलकर ने टीम का एक छोर संभाले रखा और रन बटोरते गए। इस मैच में सचिन ने 111 गेंदों में 100 रनों की पारी खेली। हालांकि इस मैच में टीम इंडिया को पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान की ओर से सईद अनवर और आमिर सोहैल ने शानदार तरीके से बल्लेबाजी कर पाकिस्तान की जीत सुनिश्चित की। इसके साथ ही सचिन तेंदुलकर का एक और शतक बेकार गया।