#8 - 118 (140) शारजाह में पाकिस्तान के ख़िलाफ़, 1996
अप्रैल 1996 में भारत ने दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के साथ त्रिकोणीय सीरीज खेली। इस सीरीज में भारत ने शारजाह में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार मैच खेला। इस मैच में सचिन तेंदुलकर ने नवजोत सिंह सिद्धू के साथ मिलकर बेहतरीन साझेदारी को अंजाम दिया। पेप्सी शारजाह कप में शुरुआती दो मैचों में हार के बार भारतीय टीम को आगे अपने अभियान को बनाए रखने के लिए एक जीत की दरकार थी। इस जीत की तलाश में भारत का अगले मैच में पाकिस्तान से सामना हुआ। इस मैच में विक्रम राठौर के जल्दी आउट हो जाने के बाद भारतीय टीम को एक मजबूत साझेदारी की दरकार थी। जो कि नवजोत सिंह सिद्धू और सचिन तेंदुलकर ने भारत को दी। दूसरे विकेट के लिए दोनों बल्लेबाजों ने शानदार 231 रनों की साझेदारी निभाई। इस दौरान दोनों ही बल्लेबाजों ने शतक भी लगा दिया। सचिन तेंदुलकर के करियर का ये आठवां शतक था। इस मैच में सचिन तेंदुलकर ने 140 गेंदों में 118 रनों की पारी खेली। जिसकी बदौलत भारत ने 300 रनों का स्कोर पार करने में सफलता हासिल की। इसके साथ ही भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ये मैच 28 रनों से अपने नाम किया।