#9 - 110 (138) कोलंबो में श्रीलंका के ख़िलाफ़, 1996
साल 1996 में सचिन तेंदुलकर का शतक लगाने का अभियान जारी था। इसी क्रम में उन्होंने श्रीलंकाई टीम को भी नहीं छोड़ा और श्रीलंका के खिलाफ भी शानदार शतक ठोक डाला। साल 1996 में कोलंबो में खेले गए मैच में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और शुरू में ही अजय जडेजा का बिना खोता खोले ही विकेट गिर गया। इसके बाद तेंदुलकर मैदान पर आए और उनके कंधो पर टीम को संभालने की जिम्मेदारी थी। इस मैच में सचिन तेंदुलकर टीम के कप्तान भी थे। संभलकर खेलते हुए सचिन तेंदुलकर ने इस मैच में अपने एकदिवसीय करियर का नौवां शतक ठोक डाला। इस मैच में सचिन तेंदुलकर ने 138 गेंदों का सामना किया और 110 रन बनाए। सचिन के अलावा अजहरुद्दीन ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 58 गेंदों में 99 रनों पारी खेली। इसके साथ ही भारत ने श्रीलंका के सामने 226 रनों का स्कोर खड़ा किया। हालांकि श्रीलंका के सनथ जयसूर्या के सामने भारतीय गेंदबाजी नाकाम साबित हुई। सनथ जयसूर्या श्रीलंका के लिए ताबड़तोड़ रन बरसाए जा रहे थे और अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर श्रीलंका को जीत दिला दी। इस मैच में भी सचिन तेंदुलकर का शतक भारत को जीत नहीं दिला सका।