#10 - 114 (126) मुंबई में दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़, 1996
साल 1996 में सचिन तेंदुलकर का शानदार फॉर्म जारी था और उनके बल्ले से लगातार रन बरस रहे थे। अपने होम ग्राउंड मुंबई में साल 1996 में सचिन तेंदुलकर ने एक और शतकीय पारी को अंजाम दिया। इस बार ये शतक सचिन तेंदुलकर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगाया। टीम की कप्तान संभाल रहे सचिन तेंदुलकर इस मैच में पूरे आत्मविश्वास से भरे हुए थे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस मैच में सचिन तेंदुलकर ने शानदार बल्लेबाजी की। साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए सचिन तेंदुलकर ने इस मैच में मैदान के चारों ओर शॉट खेले। अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर सचिन तेंदुलकर ने 126 गेंदों में 114 रनों की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 14 बाउंड्री भी लगाई, सचिन तेंदुलकर ने इस मैच में अपने एकदिवसीय करियर के 10वें शतक को अंजाम तक पहुंचाया। सचिन तेंदुलकर के शतक की बदौलत टीम इंडिया ने इस मैच में 267 रन बनाए। इसके बाद गेंदबाजी में भारत की ओर से वेंकटेश प्रसाद ने शानदार गेंदबाजी की और 4 विकेट झटकने में योगदान दिया। आखिर में भारत ने इस मैच में 74 रनों से जीत हासिल की। लेखक: राम कुमार अनुवादक: हिमांशु कोठारी