इस ख़ास सीरीज़ में हम तेंदुलकर के शतकों को याद कर रहे हैं
Advertisement
सचिन रमेश तेंदुलकर ने अपने दृढ़ संकल्प और धैर्य से हर क्रिकेट फ़ैस का दिल जीता है। इसके अलावा उन्होंने अपने करियर के दौरान ये भी कोशिश की है कि रिकॉड बुक में उनका नाम लंबे वक़्त तक बरक़रार रहे। सचिन एकलौते ऐसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं जिन्होंने अपने नाम 100 शतक किए हैं, जिसमें वनडे के 49 शतक शामिल हैं। सचिन ने हमें कई ऐसी ख़ूबसूरत यादें दीं हैं जिन्हें भुला पाना नामुमकिन है।
हम अपनी ख़ास सीरीज़ में तेंदुलकर की 26वें से लेकर 30वें शतक को याद कर रहे हैं।
#5 वनडे का 26वां शतक - 101 शारजाह में श्रीलंका के ख़िलाफ़ (साल 2000)
साल 2000 में यूएई में शारजाह चैंपियंस ट्रॉफ़ी त्रिकोणीय सीरीज़ खेली गई थी जिसमें भारत के अलावा श्रीलंका और ज़िम्बाब्वे शामिल थे। इस सीरीज़ का पहला मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया था। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया था। सौरव गांगुली के जल्दी आउट होने के बाद तेंदुलकर ने ज़िम्मेदारी से पारी को संभाला। एक तरफ़ सचिन लगातार रन बना रहे थे, लेकिन दूसरे छोर पर टीम इंडिया के बाक़ी बल्लेबाज़ सचिन का साथ नहीं दे पा रही थे। भारत ने पारी ख़त्म होने तक महज़ 224 रन का स्कोर बनाया था।
टीम इंडिया की इस पारी में 4 बल्लेबाज़ रन आउट हो गए थे जिसमें तेंदुलकर शामिल थे। हांलाकि आउट होने से पहले सचिन 140 गेंदों में 101 रन बना चुके थे, जिसमें 3 चौके और 1 छक्का शामिल था। 225 का लक्ष्य श्रीलंका के लिए ज़रा भी मुश्किल नहीं था, उन्हें 6 गेंद बाक़ी रहते हुए जीत हासिल की थी। हांलाकि भारत की हार के बावजूद तेंदुलकर को मैन ऑफ़ द मैच के ख़िताब से नवाज़ा गया था