#4 वनडे का 27 वां शतक - - 146 जोधपुर में ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ (साल 2000)
ये एक ऐसा दौर था जब टीम इंडिया जीत के लिए ज़्यादातर सचिन पर निर्भर करती थी। ज़िम्बाब्वे के साथ सीरीज़ के तीसरे मैच में सौरव गांगुली जल्दी आउट हो गए थे। इसके बाद सचिन ने राहुल द्रविड़ के साथ मिलकर 114 रन की साझेदारी की जिसमें द्रविड़ ने 30 रन का योगदान दिया था। द्रविड़ के आउट होने के बाद सचिन ने आगे खेलना शुरु किया और अपने वनडे करियर का 27वां शतक लगाया। इस मैच में सचिन ने 153 गेंदों पर 146 रन बनाए थे जिसमें 15 चौके और 2 छक्के शामिल थे। वो 47वें ओवर में आउट हुए जब टीम का स्कोर 235 रन था। इसके बाद ज़हीर ख़ान और अजीत अगरकर ने मिलकर टीम इंडिया का स्कोर 283 रन पर पहुंचा दिया। 284 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ज़िम्बाब्वे के फ़्लावर ब्रदर्स ने अपनी टीम को ये मैच 1 विकेट से जिता दिया।
Edited by Staff Editor