वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों के सफ़र में एक नज़र 26 से 30 शतकों पर

#3 वनडे का 28वां शतक - 139 इंदौर में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ (साल 2001)

साल 2001 का वो दौर सबको याद होगा जब ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के दौरे पर आई थी और टीम इंडिया ने इस चैंपियन टीम के ख़िलाफ़ 2-1 से टेस्ट सीरीज़ जीती थी। इस सीरीज़ के बाद टीम इंडिया कंगारुओं के खिलाफ़ वनडे सीरीज़ का तीसरा मैच इंदौर में खेल रही थी। ये सीरीज़ उस वक़्त 1-1 से बराबरी पर था। इंदौर में खेले गए इस वनडे मैच में भारत पहले बल्लेबाज़ी कर रहा था। जब टीम का स्कोर महज़ 32 रन था तब राहुल द्रविड़ आउट हो गए थे, इसके बाद सचिन और लक्ष्मण ने पारी को संभाला। दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 199 रन की साझेदारी की। इसके बाद पूरी टीम अगले 12 ओवर में 68 ही बना पाई, लेकिन टीम इंडिया का स्कोर 50 ओवर में 299/8 हो गया था। 300 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 36वें ओवर में 181 रन ही बना पाई। इस मैच में हरभजन सिंह और अजीत अगरकर ने 3-3 विकेट हासिल किए थे। तेंदुलकर ने इस मैच में 125 गेंदों में शानदार 139 रन बनाए थे, जिसमें 19 चौके शामिल थे।

youtube-cover